प्रधानमंत्री पोषण योजना के संचालन में सहयोग करें शिक्षक: डीईओ

प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में शनिवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर संचालित एक बहुआयामी योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 01:39 AM (IST)
प्रधानमंत्री पोषण योजना के संचालन में सहयोग करें शिक्षक: डीईओ
प्रधानमंत्री पोषण योजना के संचालन में सहयोग करें शिक्षक: डीईओ

समस्तीपुर । प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में शनिवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर संचालित एक बहुआयामी योजना है। यह योजना पूर्णत: कैशलेस है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस योजना के ऑपरेटर एवं संबंधित प्रखंड के बीआरपी इसके अप्रूवल होंगे। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की चर्चा करते हुए शिक्षकों से कहा कि वे नियत समय पर विद्यालय जाएं एवं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं होंगी, उन समस्याओं के निदान के लिए वे अहर्निश संकल्पित है तथा किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत तथा विभागीय समस्याओं को लेकर कोई भी शिक्षक उनसे बेहिचक मिल सकते हैं। इसके पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) अवधेश प्रसाद सिंह को जिला प्राथमिक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय ने मिथिला की परंपरा के अनुसार चादर, माला एवं पाग भेंट कर सम्मानित किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रधानमंत्री पोषण योजना के सफल संचालन के लिए पीएसएमएस पोर्टल पर एसएनए के क्रियान्वयन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित करने हेतु किया गया था। इस प्रशिक्षण में प्रखंड आधे 158 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रशिक्षक रिपुसूदन कुमार,लेखापाल रमन कुमार लाल दास ,प्रधानाध्यापक अमरनाथ मिश्र ,मिथिलेश ठाकुर, विवेकानंद साह, सुनील कुमार महतो ,अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ,पंकज कुमार चौधरी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी