अनुमंडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में अनुमंडलाधिकारी आर के दिवाकर व प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने संयुक्त रुप से कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:42 PM (IST)
अनुमंडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा
अनुमंडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा

समस्तीपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में अनुमंडलाधिकारी आर के दिवाकर व प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने संयुक्त रुप से कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उद्देश्य एक ही कि टीकाकरण में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष एवं प्रतीक्षा रूम को निर्धारित करते हुए 10 लोगों को ड्राई रन में शामिल किया गया । सबसे पहले उनकी थर्मल स्कैनिग की गई,,हैंडवाश कराया गया, बाद में मेडिकल ऑफिसर्स के द्वारा उनके प्रमाण पत्र की जांच की गई। फिर वैक्सीनेशन के लिए भेजा गया। वैक्सीनेशन के समय उनके प्रमाण पत्र की जांच करते हुए टीकाकरण का उसके बाद उन्हें मैसेज दिया। फिर टीकाकरण से होते हुए उनको ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठाया गया। आधे घंटे के बाद उनको वहां से जाने दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीके ठाकुर, डॉ. हैदर, डॉ. इमरान, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार सिन्हा, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अनिल यादव एवं यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुमन एवं रणधीर जी अनिल राय, फार्मासिस्ट एएनएम रेखा कुमारी, प्रीति कुमारी, नवनीता कुमारी, तथा डीपीसी आदित्य नाथ झा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे । जिला भूमि उप समाहर्ता ने किया ड्राई रन का उद्घाटन मोरवा संस : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में प्रभारी पदाधिकारी जिला भूमि उप समाहर्ता रविद्र कुमार तिवारी ने ड्राई रन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कोविड-19 का 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किए जाने की तैयारी की समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार , डॉ विमल कुमार, पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी , इंदु कुमारी, शशि देव मिश्र सहित अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी