खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

समस्तीपुर। यू आर कॉलेज रोसरा में क्रीड़ा विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:39 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

समस्तीपुर। यू आर कॉलेज रोसरा में क्रीड़ा विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मोहन झा ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी खेल भावना से प्रेरित होकर इस महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मौके पर उपस्थित क्रीड़ा प्रभारी सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-खेलकूद में रूचि लेने की सलाह दी।

खेलकूद प्रतियोगिता के तहत छात्रों के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सोनू कुमार, द्वितीय स्थान पर मुरारी कुमार, तृतीय स्थान पऱ मो.खाली कजाम रहे। जबकि छात्रा की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर दिलखुश कुमारी रही। जबकि छात्रों के 200 मी. की दौड़ में प्रथम स्थान मुरारी कुमार, द्वितीय स्थान श्याम सुंदर मुखिया व तृतीय स्थान पर गोविन्द कुमार रहे। जबकि छात्राओं के 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी, द्वितीय स्थान दिलखुश कुमारी व तृतीय पर पुष्पांजली कुमारी रही। 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र कमल किशोर यादव तथा इसी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा पुष्पांजली कुमारी रही। 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र मो. इजहार तथा इसी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जन्नती खातून रही। 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर छात्र मो. इजहार व इसी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जन्नती खातून रही। 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर छात्र संतोष कुमार रहे। जबकि 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर कुंदन कुमार रहे। रवेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागिर्यों के बीच कॉलेज के प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. शमीम अहमद, प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. राहुल कुमार पासवान, डॉ. उमाशंकर साह, डॉ. कंचना कुमारी, हेमकांत ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी