बंद घरों में चोरी मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पिछले कुछ महीनों में दल¨सहसराय शहरी क्षेत्रों के बंद घरों में हुई चोरी मामले का दल¨सहसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:40 PM (IST)
बंद घरों में चोरी मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश
बंद घरों में चोरी मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

समस्तीपुर। पिछले कुछ महीनों में दल¨सहसराय शहरी क्षेत्रों के बंद घरों में हुई चोरी मामले का दल¨सहसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में चोरी के सामान के साथ चोर और चोरी से सामान खरीद करने वाले दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें स्वर्ण व्यवसायी भी शामिल हैं। सोमवार को स्थानीय थाना पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस कर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि दल¨सहसराय थाने में दर्ज चोरी कांड संख्या 275/18 स्वर्ण व्यवसायी अशोक चौधरी के बंद घर में चोरी सहित कांड संख्या 241/18, 171/18 और 168/18 मामले में दल¨सहसराय के गुदरी बाजार ग‌र्ल्स हाई स्कूल के पीछे वार्ड संख्या-9 निवासी ओम प्रकाश पोद्दार के पुत्र सोनू राज, गांधी रोड निवासी जितेंद्र रावत के पुत्र छोटू कुमार उर्फ विकल्प कुमार, गोला रोड निवासी बिरजू राम के पुत्र शाहिल कुमार तथा चोरी का सामान के खरीदने वाले समस्तीपुर के मथुरापुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी बाबू लाल साह के पुत्र विनोद साह को गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों और स्वर्ण व्यवसायी के घर से चोरी की तीन मोबाइल, एक मोती का माला लॉकेट लगा हुआ, एक जोड़ा चांदी का पायल, छह जोड़ा बिछिया, एक चांदी का प्लेट और एक चांदी की अंगूठी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि छोटू और शाहिल समस्तीपुर में रहता है और दल¨सहसराय आकर चोरी की घटना को अंजाम देकर समस्तीपुर चला जाता था। यहां उसके अन्य साथी शहर में बंद घर का रैकी करते थे। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी मामले को लेकर दल¨सहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में एसआई अनिल कुमार, उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज ¨सह, एएसआई राकेश दूबे, अशोक यादव एवं पुलिस बल ने मामले का पर्दाफास किया है। वही उन्होंने बताया कि दल¨सहसराय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ गादो वाजिदपुर वार्ड संख्या 12 निवासी स्व.उमा सहनी के पुत्र सुशील सहनी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दल¨सहसराय थाना कांड संख्या 178/18 दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी