पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर का अभी तक नहीं मिला सुराग

समस्तीपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार दरभंगा जिले का शातिर भुईधर निवासी राकेश यादव का सुराग तीसरे दिन भी नहीं चल पाया। पुलिस उसकी खोज में मंगलवार को दिनभर खाक छानती रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:08 PM (IST)
पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर का अभी तक नहीं मिला सुराग
पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर का अभी तक नहीं मिला सुराग

समस्तीपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार दरभंगा जिले का शातिर भुईधर निवासी राकेश यादव का सुराग तीसरे दिन भी नहीं चल पाया। पुलिस उसकी खोज में मंगलवार को दिनभर खाक छानती रही। करेह नदी में मोटरवोट के सहारे कभी इस पार तो कभी उस पार पुलिस लगी रही। हालांकि संवाद संप्रेषण तक पुलिस को सफलता नहीं मिली। बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया था। उसे लेकर छापेमारी को जा रही थी। राजघाट पुल के पास पहुंचने पर पुलिस का ध्यान ओझल हुआ कि उसने हथकड़ी के साथ नदी में छलांग लगा दी थी। बताया जाता है कि हत्या के कई मामलों में आरोपित राकेश समेत तीन की गिरफ्तारी रविवार को कुशेश्वरस्थान पुलिस ने की थी। उसने अपनी संलिप्तता सिघिया में सीएसपी लूट व हत्या मामले में भी बतायी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास एक कारबाइन भी है, जो उसे राजघाट जाने पर पुलिस को दे सकता है। पुलिस कारबाइन बरामद करने के उद्देश्य से राजघाट पुल पर रात में ही पहुंची। अभी पुलिस पुल के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवक कहीं से आ रहे थे। पुलिस को लगा कि इसी सबके पास कारबाइन है। उन सबों को रोककर पूछताछ ही पुलिस कर रही थी कि मौका देख राकेश यादव ने हथकड़ी सहित करेह नदी में छलांग लगा दी। उसकी तलाश में पुलिस सोमवार को दिनभर चौकस रही। कुशेश्वर, बिथान, सिघिया व हसनपुर थाने का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सभी थानों की पुलिस सोमवार को दिन भर वहां नदी में नाव के सहारे खोजबीन करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मंगलवार को भी कुशेश्वरथाना एवं सिघिया थाना की पुलिस लगातार खाक छानती रही। रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर ने बताया कि पुलिस लगातार उसके भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी