कोरोना संक्रमण से लड़ने को विशेष अभियान हुआ तेज

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा और बचाव को ले रोसड़ा नगर में व्यापक रूप से छिड़काव की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। शुक्रवार को अग्निशमन वाहन से शहर के कई हिस्सों में सैनिटाइजिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:24 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से लड़ने को विशेष अभियान हुआ तेज
कोरोना संक्रमण से लड़ने को विशेष अभियान हुआ तेज

समस्तीपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा और बचाव को ले रोसड़ा नगर में व्यापक रूप से छिड़काव की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। शुक्रवार को अग्निशमन वाहन से शहर के कई हिस्सों में सैनिटाइजिग की गई। सुबह से ही अग्निशमन कर्मी अपने वाहन टैंक में सैनिटाइजर लिक्विड भरकर फोर्स पाइप से जगह-जगह सैनिटाइज करते देखे गए। शहर के वार्ड नंबर 15, शारदा नगर एवं अनुमंडल रोड समेत विभिन्न कार्यालय परिसर के साथ-साथ कोविड जांच केंद्र एवं टीका केंद्र तथा सामुदायिक किचन परिसर को भी गहन रूप से सैनिटाइज किया गया। नपं प्रशासन की मानें तो अब नियमित रूप से सैनिटाइजिग का कार्य जारी रहेगा। बताते चलें कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने गुरुवार को शहर में व्यापक साफ-सफाई व सैनिटाइजिग अभियान चलाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था। इस संबंध में लिखे पत्र में मुख्य पार्षद ने विगत 1 वर्ष से संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिग का कार्य बंद रहना साथ ही समुचित रूप से शहर का सैनिटाइजिग नहीं करने का आरोप लगाया गया था। इस आशय की प्रतिलिपि वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ साथ विभाग के प्रधान सचिव को भेजते हुए उन्होंने अविलंब फागिग एवं सैनिटाइजिग का कार्य शुरू कराने पर बल दिया था। इससे संबंधित खबर शुक्रवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित होते ही शहर की सड़कों पर अग्निशमन दस्ता द्वारा बड़े पैमाने पर सैनिटाइजिग का कार्य तो प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए नगर परिषद प्रशासन अभी तक गंभीर नहीं हुई है और इसी का परिणाम है कि आज भी शहर में फॉगिग मशीन नहीं चलाया गया।

chat bot
आपका साथी