25 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

खानपुर में 25 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा के नेतृत्व में कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:05 AM (IST)
25 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
25 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

समस्तीपुर । खानपुर में 25 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा के नेतृत्व में कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खानपुर की धरती अभी भी विकास से कोसों दूर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। प्रखंड में डिग्री कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना, थाना में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने, खेड़ी से लेकर रजवाड़ा तक बांध का चौड़ीकरण करने, विद्यालयों में चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण करने, खानपुर बाजार और ब्लॉक जाने वाली जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत करने सहित अन्य मांगें शामिल है। सभा का संचालन श्याम मिश्रा ने किया। इसे श्यामाकान्त झा, प्रवीण झा, शुभम कुमार चौधरी, प्रभात मिश्रा, ओम प्रकाश, अंकित कुशवाहा, प्रकाश कुमार, नन्हकी महतो, मो. सद्दाम, राजाराम, अवनीश कुमार, अनुज कुमार आदि ने भी संबोधित किया। बाद में बीडीओ गौरी कुमारी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा।

chat bot
आपका साथी