दही खाओ प्रतियोगिता में सीताराम प्रथम, मंटून दूसरे स्थान पर

मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. में हर साल की तरह इस बार भी शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:24 PM (IST)
दही खाओ प्रतियोगिता में सीताराम प्रथम, मंटून दूसरे स्थान पर
दही खाओ प्रतियोगिता में सीताराम प्रथम, मंटून दूसरे स्थान पर

समस्तीपुर । मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. में हर साल की तरह इस बार भी शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डेयरी परिसर में दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता भी हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इसका उद्धाटन किया। संघ के प्रबन्ध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मिथिला दुग्ध संघ अपने सीमित कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की बदौलत नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विपणन के क्षेत्र में इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले वर्ष की तुलना में दूध विपणन में 23 फीसद की बढोतरी हुई वहीं दही विपणन में 30.52 ला वृद्धि हुई है। उन्होंने इस नए कीर्तिमान के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों को बधाई देते हुये कहा कि उनके प्रयास से ही मिथिला दुग्ध संघ देश ही नहीं विदेशों में भी प्रथम स्थान पर अपना पहचान बना रही है। प्रबन्ध निदेशक ने कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन अवधि में अपने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के ससमय कार्य सम्पादन के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि उनकी बदौलत ही उक्त अवधि में संघ दुग्ध उत्पादकों के उत्पादित दूध का संग्रहण किया एवं उपभोक्ताओं को ससमय दूध उपलब्ध कराया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि संघ अपने सम्मानित किसानों के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों से नए तकनीक का उपयोग कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया। संघ के सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि सुधा बिहार का गौरव है। ग्रामीण विकास में सुधा का योगदान काफी सराहणीय है। इस अवसर पर संघ के निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। संघ के कर्मचारियों के साथ पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर, अशोक राय आदि ने भी संबोधित किया। संघ के वरीय पदाधिकारी मो. जमीरउद्दीन, संजय कुमार मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा, राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम वाहन चालक वर्ग रहा। जबकि द्वितीय भंडार एवं तृतीय अभियंत्रण। दही खाओ प्रतियोगिता में प्रथम साीता राम सिंह, द्वितीय मनटून, तृतीय शशिकांत रहे। इसमें कुल 15 प्रतिभागियों ने हिससा लिया था।

chat bot
आपका साथी