पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधारोपण

वारिसनगर में बिहार पृथ्वी दिवस को जीविका दीदियों ने काफी उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर पृथ्वी और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर जीविका के सामुदायिक संगठनों के द्वारा रविवार को समारोह आयोजित कर 17230 पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:25 AM (IST)
पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधारोपण
पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधारोपण

समस्तीपुर । वारिसनगर में बिहार पृथ्वी दिवस को जीविका दीदियों ने काफी उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर पृथ्वी और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर जीविका के सामुदायिक संगठनों के द्वारा रविवार को समारोह आयोजित कर 17,230 पौधे लगाए गए। बताते चलें कि हरित जीविका, हरित बिहार अभियान के तहत पिछले एक माह से दीदियों द्वारा गड्ढा खोदने एवं पौधरोपण की गतिविधियां स्थानीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। जीविका के बीपीएम विक्रमादित्य चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के मिशन 2.51 करोड़ के पौधरोपण के लक्ष्य को हासिल करने मे प्रखंड की दीदियों ने अपनी अहम भूमिका अदा की और दो हजार के करीब पौधा अपने घरों, सार्वजनिक स्थानों आदि में लगाया। बिहार पृथ्वी दिवस को सफलता पूर्वक आयोजित करने में जीविका कर्मी वाईपी संजय राम, क्षेत्रीय समन्वयक आलमगीर, सामुदायिक समन्वयक बबिता, पूनम, कामिनी, शोभा, रंजू एवं कैडर संजय कुमार पोद्दार, किरण कुमारी, अंजना सिंह, जीविका मित्र, बुक कीपर, वीआरपी सहित सभी जीविका दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इधर, प्रखंड प्रमुख रामा साह, उपप्रमुख शिवशंकर महतो, मुखिया चन्द्रभूषण ठाकुर, सुनीता देवी, अब्दुल समद खान, नसीमा खातून, अरूण कुमार भगत, मो इजहारूल, बसंत देवी, पूनम देवी, मीना देवी आदि ने भी अपने-अपने पंचायत मे पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी