विद्यापति धाम में श्रावणी मेले का नहीं होगा आयोजन

विद्यापतिनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में गुरुवार को बीडीओ प्रकृति नयनम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में अंचल प्रशासन व विद्यापतिधाम मंदिर के व्यवस्थापक व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:13 AM (IST)
विद्यापति धाम में श्रावणी मेले का नहीं होगा आयोजन
विद्यापति धाम में श्रावणी मेले का नहीं होगा आयोजन

समस्तीपुर । विद्यापतिनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में गुरुवार को बीडीओ प्रकृति नयनम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में अंचल प्रशासन व विद्यापतिधाम मंदिर के व्यवस्थापक व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस बार विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं कराने का फैसला लिया गया है। इस बार श्रद्धालु उगना महादेव पर जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। चमथाघाट व पतसिया घाट सहित अन्य जगहों से विद्यापतिधाम के बीच चलने वाली कांवर यात्रा करने वाले लाखों कांवरिए व श्रद्धालु उगना महादेव का दर्शन एवं जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। आगामी 5 जुलाई से विद्यापतिधाम में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना अगले आदेश तक भक्तों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। प्रशासनिक फैसले के मुताबिक भगवान भोलेनाथ का सामान्य पूजा मन्दिर प्रबंधक के द्वारा किया जाएगा। बैठक में सीओ अजय कुमार, विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि, उप मुखिया धर्मराज चैतन्य, मंदिर व्यवस्थापक नवल गिरि, सतीश गिरि, चतुरानंद गिरि, पंचानंद गिरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी