सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर में एक दुकानदार द्वारा अपने कार्य में व्यस्तता के कारण सिगरेट नहीं देने पर हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दी। सूचना पर दौड़े ग्रामीणों ने दो आरोपी को एक पिस्टल और पांच गोली के साथ पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:53 AM (IST)
सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली
सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर में एक दुकानदार द्वारा अपने कार्य में व्यस्तता के कारण सिगरेट नहीं देने पर हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दी। सूचना पर दौड़े ग्रामीणों ने दो आरोपी को एक पिस्टल और पांच गोली के साथ पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया। यह गांव के हीं वार्ड 4 का पंकज कुमार उर्फ पिकु और उसका पुत्र रमण कुमार बताया गया है। स्वजनों और ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी दुकानदार हरेराम सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार को आनन-फानन में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। गोली उसके गर्दन के समीप लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को एक पिस्टल और पांच गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी ने की है। विगत रात्रि दुकानदार ब्रजेश की दादी की निधन के उपरांत श्राद्धकर्म चल रहा था। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर गांव के हीं पंकज कुमार और रमण कुमार उसके घर पहुंचा और सिगरेट देने की मांग की। दुकानदार ने उससे अपनी कार्य व्यस्तता के बारे में बताया तो वह देख लेने की बात कहते हुए चला गया। तकरीबन आधे घंटे बाद दो बाइक पर सवार अपने सहयोगियों के साथ आरोपी मौके पर पहुंचा और दुकानदार पर गोली चला दी। गोली उसके गर्दन के समीप लगने के बाद आर-पार हो गई। वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने दो आरोपी को हथियार के साथ पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जबकि उसका सहयोगी मौका देख कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी के स्वजनों द्वारा आवेदन की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

chat bot
आपका साथी