बिजली का तार टूटकर गिरने से दुकानदार की मौत, सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी स्थित पाइप फैक्ट्री के निकट 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर गिर गया। इससे झुलसकर 45 वर्षीय एक दुकानदार की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:49 PM (IST)
बिजली का तार टूटकर गिरने से दुकानदार की मौत, सड़क जाम
बिजली का तार टूटकर गिरने से दुकानदार की मौत, सड़क जाम

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी स्थित पाइप फैक्ट्री के निकट 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर गिर गया। इससे झुलसकर 45 वर्षीय एक दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 05 निवासी अशोक साह के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-ताजपुर मार्ग को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर दलबल के साथ स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण अबू खालिद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सहायक अभियंता ने आश्रित को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि चांदोपट्टी के अशोक साह पाइप फैक्ट्री के निकट चाय- नाश्ते की अपनी दुकान खोल रखी थी। रोज की तरह शनिवार को अहले सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान के पास से ही 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। वह तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था। इस ओर उसका ध्यान नहीं गया। टूटे तार में सटने से झुलसकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन बंद कराया। इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग में बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही से मौत हुई है। आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे। विद्युत अभियंता के आश्वासन बाद जाम समाप्त हुआ। इधर, करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की कतार लग गई। इसके कारण राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा है।

chat bot
आपका साथी