तकनीकी प्रबंधक हत्याकांड में सात नामजद, टीम गठित

जितवारपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक अमरेश कुमार की हत्या को लेकर उसकी पत्नी रूबी कुमारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें स्थानीय सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:22 AM (IST)
तकनीकी प्रबंधक हत्याकांड में सात नामजद, टीम गठित
तकनीकी प्रबंधक हत्याकांड में सात नामजद, टीम गठित

समस्तीपुर । जितवारपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक अमरेश कुमार की हत्या को लेकर उसकी पत्नी रूबी कुमारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें स्थानीय सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नामजद अभियुक्तों में चकमेहसी थाना क्षेत्र के डढिया गांव के स्व. किशोरी राय के पुत्र शिवचंद्र राय, पुत्र राजीव कुमार राय, स्व.भाग्य नारायण राय के पुत्र मनोज कुमार, पुत्र शिवम कुमार, अनिल कुमार राय के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ सिपू, अजय चंद्र राय के पुत्र रवि प्रकाश राय एवं शिव कुमार ठाकुर के पुत्र रिशु कुमार ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कही है कि उसके पति सुबह सात बजे घर से जितवारपुर प्रखंड कार्यालय ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी बाइक संख्या बाइक बीआर 33 एएच 1041 पल्सर से निकले। इसी क्रम में सिघिया गांव के पश्चिम चौर में फूदन महतो के बगीचे के पास ईंटकरण सड़क पर गुरुवार की सुबह नामजद अभियुक्तों ने अज्ञात लोगों के साथ सोची समझी साजिश के तहत उसके पति को गोलियों से छलनी कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। लोगों को जुटता देख अपराधी भाग निकले। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उसके पति को सिर, सीना, पेट आदि में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष टूनानंद सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। अज्ञात की पहचान को लेकर विशेष जांच की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम गठित की गई है। जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी