कर्म को पूजा मानकर फर्ज निभा रहीं सीमा

कोरोना काल में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ नर्स सीमा राज दूसरों की सेवा समर्पित भाव से कर रही हैं। इन दिनों सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में सीमा संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में वह सिर्फ अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही बल्कि खुद को अब तक संक्रमण से बचा कर रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:18 AM (IST)
कर्म को पूजा मानकर फर्ज निभा रहीं सीमा
कर्म को पूजा मानकर फर्ज निभा रहीं सीमा

समस्तीपुर । कोरोना काल में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ नर्स सीमा राज दूसरों की सेवा समर्पित भाव से कर रही हैं। इन दिनों सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में सीमा संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रही हैं। इस मुश्किल वक्त में वह सिर्फ अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही ,बल्कि खुद को अब तक संक्रमण से बचा कर रखी है। सीमा बताती हैं कि पिछले कई सालों में बीता हुआ यह पल उनके लिए सबसे मुश्किल साबित हुआ है। पिछले साल जब कोरोना ने दस्तक दी तो संक्रमित मरीजों की देखभाल करने में लग गई। इस साल की स्थिति और भी भयावह हो गई है, लेकिन अभी वह कोरोना वार्ड में डटी हुई हैं। मजबूरी ऐसी कि न तो परिवार से दूर रह सकती हैं, ना ही ड्यूटी से मुंह मोड़ सकती हैं। इसलिए वह सभी सावधानियों के साथ हर दिन अस्पताल और घर दोनों जगह सभी जिम्मेदारियों को मैनेज कर रहीं। सीमा कहती हैं कि कर्म ही सबसे बड़ी पूजा है, इसलिए वह अपने फर्ज को निभाते हुए परिवार की देखभाल को हर संभव प्रयास कर रही हैं। मरीज को संक्रमण से मुक्त करने के लिए लड़ रही जंग

सीमा कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने के क्रम में सावधानियां बरतते हुए ड्यूटी कर रही है। मरीज को संक्रमण मुक्त करने व खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए जंग लड़ रही है। वह कहती हैं सभी महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों पर सबसे अधिक जिम्मेदारी है। उन्हें प्रत्येक दिन कोरोना वार्ड में ड्यूटी करनी है। इसके बाद घर लौटना है। ड्यूटी पर पूरा प्रयास करती है संक्रमण की चपेट में ना आ जाए। उन्हें फिक्र है कि घर लौटते समय परिवार के अन्य सदस्य संक्रमण की चपेट में न आ जाए। इसके लिए ड्यूटी के समय मास्क व ग्लव्स सही तरीके से इस्तेमाल करती है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने देती है। खुद के साथ परिवार को भी बचाए रखने की जिम्मेदारी

ड्यूटी के दौरान खुद के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी बचाए रखने की जिम्मेदारी है। वह सभी नियमों का पालन करती है। ड्यूटी के दौरान थ्री लेयर मास्क लगाकर रहती है। जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से खान-पान पर भी ध्यान दे रही है। डाइट में विटामिन वाले खाद्य पदार्थो को ही शामिल कर ली है। घर हो या ड्यूटी गर्म पानी ही पीती है। ड्यूटी से घर लौटते ही पहले खुद को सैनिटाइज करती है। कपड़ों व जूते को अलग रख देती है। उसके बाद ही परिवार के सदस्यों से मिलती है। इन सब सावधानियों की वजह से ही वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।

chat bot
आपका साथी