समस्तीपुर में दूसरे चरण का मतदान कल, 3889 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

दूसरे चरण में तीन प्रखंडों की पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में पूरा जोर लगाया। सुबह से ही पंचायतों में बाइक रैली शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:26 PM (IST)
समस्तीपुर में दूसरे चरण का मतदान कल, 3889 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
समस्तीपुर में दूसरे चरण का मतदान कल, 3889 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

समस्तीपुर । दूसरे चरण में तीन प्रखंडों की पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में पूरा जोर लगाया। सुबह से ही पंचायतों में बाइक रैली शुरू हो गई। किसी ने साइकिल रैली निकालकर प्रचार किया तो कोई अपने समर्थकों के साथ पैदल ही निकलकर अपनी ताकत का अहसास कराया। अंतिम दिन सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

बता दें कि 29 सितंबर को जिले के समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंडों में मतदान होना है। इस चुनाव में कुल 3389 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 1994 पुरुष और 1895 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि 166 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस चुनाव में 10 पद पर किसी के द्वारा नामांकन नहीं किए जाने के कारण रिक्त भी रह गया है। सभी 10 पद पंच के रिक्त रहे। इसमें समस्तीपुर में 3, पूसा में 2 और ताजपुर में 5 पंच के पद रिक्त रह गए। जबकि जिला परिषद के ताजपुर से एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1 एवं पंच के 52 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। पूसा में वार्ड सदस्य तीन और पंच के 64 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। ताजपुर में वार्ड सदस्य के 4 और पंच के 41 पदों पर निर्विरोध हो चुका है। बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर मतदान सामग्री के साथ चुनाव कर्मियों का बूथों के लिए रवाना किया गया। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर से सभी चुनाव कर्मियों को मतदान सामग्री दिया गया। इसमें इवीएम, वीवीपैट, बैलेट बॉक्स आदि शामिल हैं। विभिन्न प्रकार के कागजात भी दिए गए जो मतदान के लिए भरे जाने हैं।

---------------------------

समस्तीपुर प्रखंड में उम्मीदवारों की संख्या

पद - संख्या उम्मीदवार

जिला परिषद सदस्य - 4 - 34

पंचायत समिति सदस्य - 20 - 123

मुखिया -14 - 99

वार्ड सदस्य - 190 - 813

सरपंच -14 - 76

पंच - 190 -333

-------------------------------------

ताजपुर प्रखंड में उम्मीदवारों की संख्या

पद - संख्या उम्मीदवार

जिला परिषद सदस्य - 2 - 4

पंचायत समिति सदस्य - 17 - 85

मुखिया -12 - 74

वार्ड सदस्य - 150 - 615

सरपंच -12 - 63

पंच - 150 - 268

नोट : यहां जिला परिषद के एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

-------------------------------------

पूसा प्रखंड में उम्मीदवारों की संख्या

पद - संख्या उम्मीदवार

जिला परिषद सदस्य - 2 - 18

पंचायत समिति सदस्य - 19 - 122

मुखिया -13 - 83

वार्ड सदस्य - 186 - 738

सरपंच -13 - 64

पंच - 186 - 277

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी