स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर को मिला लीग का खिताब

दलसिंहसराय स्थित छत्रधारी इंटर विद्यालय मैदान में मंगलवार को खेले गए महिला फुटबाल लीग का खिताब स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:26 AM (IST)
स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर को मिला लीग का खिताब
स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर को मिला लीग का खिताब

समस्तीपुर । दलसिंहसराय स्थित छत्रधारी इंटर विद्यालय मैदान में मंगलवार को खेले गए महिला फुटबाल लीग का खिताब स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर को मिला। मंगलवार को लीग का आखिरी मुकाबला स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर और रेस्ट इलेवन समस्तीपुर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर, नप उपाध्यक्ष चन्दन प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, संजय सोनी, दिलीप कुमार चौधरी, रामू भगत,दयानंद रजक ने संयुक रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। रेस्ट इलेवन समस्तीपुर महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों ने अपना दबदबा मैच के पहले मिनट से बनाए रखा। रेस्ट इलेवन की ओर से सुजाता कुमारी ने 29 वें मिनट में एक गोल, राखी कुमारी ने 53 वें मिनट में और नेहा राज ने 47 वें मिनट में एक-एक गोल कर मैच में टीम को बढ़त दिला दी। स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर तीन शून्य से मैच हारने के बावजूद लीग मैच के अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2019-20 चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान अंक तालिका में उप विजेता रही दो टीम गुरुदेव महिला फुटबॉल क्लब और शॉकर कोचिग सेंटर टीम को भी ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। दलसिंहसराय की खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। रेफरी के रूप में शाहिद, विनय कुमार विनय, तरुण कुमार एवं रितिक कुमार मौजूद थे। मौके पर दिलीप कुमार,अवधेश राय, सजंय कुमार सोनी, चन्दन प्रसाद, सुमरंजन प्रसाद, रामु भगत, दिलीप कुमार चौधरी, बीडी नरायणन, कुणाल चौधरी, मो. नोशाद, कैलाश कुमार, मन्तु कुमार,मो. इस्लाम, दयानन्द रजक सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी