ग्रामीण कलाकरों ने किया दानवीर कर्ण नाटक का मंचन

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के पटसा गांव में छठ पूजा के अवसर पर बुधवार की रात कलाकरों ने दानवीर कर्ण नाटक का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:39 PM (IST)
ग्रामीण कलाकरों ने किया दानवीर कर्ण नाटक का मंचन
ग्रामीण कलाकरों ने किया दानवीर कर्ण नाटक का मंचन

समस्तीपुर । हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के पटसा गांव में छठ पूजा के अवसर पर बुधवार की रात कलाकरों ने दानवीर कर्ण नाटक का मंचन किया। इससे पूर्व भगत ¨सह नाट्य कला क्लब पटसा के सदस्य दिवंगत ई. सुनील कुमार मिश्र के स्मृति में क्लब के अन्य सदस्य विवेकानंद मिश्र, संजय कुमार मिश्रा, रामकिशोर राय, निरंजज कुमार मिश्रा द्वारा मध्य विद्यालय पटसा परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार पौधरोपण किया। रामकिशोर राय के निर्देशन में मंचन किए गए दानवीर कर्ण नाटक में गांव के ही कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर रात भर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर करते रहे। मौके पर घनश्याम झा, जगन्नाथ झा, सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर,अनिल कुमार, ललित कुमार मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा ,अमित किशोर,सुमन मिश्रा आदि मौजूद रहे। विभूतिपुर, संस: प्रखंड के कल्याणपुर विशनपुर शिव-मन्दिर के प्रांगण में प्रभात नवयुवक संघ के नवयुवकों द्वारा'इन्सानियत के दुश्मन'नामक समाजिक नाटक का शानदार मंचन किया गया। वर्तमान समाज में व्याप्त कुव्यवस्था एवं कुरीतियों पर प्रहार करते हुए स्थानीय कलाकारों के द्वारा जनजागृति की अलख जगाने का प्रयास किया। नाटक में'औलादवालों फूलों-फलो गाना के बोल पर अपाहिज भिखारी के किरदार में भवेश-मिश्रा तथा लावारिश बच्चों के किरदार में गोलू और सत्यम ने अपने दर्दनाक अभिनय से दर्शकों को भाव-विह्वल कर दिया। नायक-नायिका के रोल में गमगम झा और सूरज अभिनीत युगल गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक भी थिरकने लगे । हास्य भूमिका में उदय झा के अभिनय पर लोग हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर हुए। क्रूर खलनायक के अंदाज से अर्णव, राजेश, प्रकाश तथा रौशन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े करते दिखे। अन्य कलाकारों में संजीव, मिथलेश,चन्दन, दिव्यांशु, अंकित, मनीष, सौरभ-सुमन,पंकज आदि कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के दम पर खूब वाहवाही लूटी। पुलिस विभाग में कार्यरत श्री रामूजी के गाये गीतों पर सभी आयु वर्ग के लोग झूमने लगे। इस नाटक के सफल प्रस्तुतिकरण एवं प्रबन्धन में श्री राजीव कुमार मिश्रा'अधिवक्ता'तथा राहुल कुमार झा की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रही। इस नाटक मंचन की चर्चा आसपास के इलाके में लोगों के जुबान पर तैरती दिख रही थी।

chat bot
आपका साथी