आरपीएफ बाक्सर सर्वेश को मिला गोल्ड मेडल, बेस्ट प्लेयर का भी मिला खिताब

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल सर्वेश यादव ने ऑल इंडिया रेलवे सुरक्षा बल वुशू (बॉक्सिग व कुश्ती) चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मंडल का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:17 PM (IST)
आरपीएफ बाक्सर सर्वेश को मिला गोल्ड मेडल, बेस्ट प्लेयर का भी मिला खिताब
आरपीएफ बाक्सर सर्वेश को मिला गोल्ड मेडल, बेस्ट प्लेयर का भी मिला खिताब

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ कांस्टेबल सर्वेश यादव ने ऑल इंडिया रेलवे सुरक्षा बल वुशू (बॉक्सिग व कुश्ती) चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मंडल का नाम रौशन किया है। साथ ही ऑल इंडिया पुलिस मीट के लिए भी चयनित हो गया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के माथापार गांव निवासी रमेश यादव का बड़ा पुत्र सर्वेश यादव पक्के इरादे से अपना सपना सार्थक कर दिखाया है। अपने जेहन में संजोए बेहतर प्रतिभा का जौहर दिखाकर इसने हाजीपुर जोन के समस्तीपुर रेल मंडल को गौरवान्वित किया है। 25 व 26 तक ऑल इंडिया रेलवे सुरक्षा बल वुशू चैंपियनशिप प्रतियोगिता धनबाद में आयोजित हुई। जिसमें समस्तीपुर मंडल से सर्वेश ने भागीदारी दी थी। जहां बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल दिया गया। प्रतियोगिता में सफल होने के बाद सर्वेश ने दैनिक जागरण को बताया प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिया गया है। मिल रहा बेहतर सहयोग

कहा कि दैनिक ड्यूटी के बाद बॉक्सिग के अभ्यास के लिए आलाधिकारियों का सहयोग मिलता रहा है। कहा कि आरपीएफ आईजी, समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल, सहायक सुरक्षा आयुक्त का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। आरपीएफ अधिकारियों ने भी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। पहली बार जगी थी उम्मीद

बताया कि साल 2008 में पहली बार इंदौर स्टेडियम में बॉक्सिग व किक बॉक्सिग की प्रतियोगिता देखी तब कुछ करन की उम्मीदें जगी थी। साल 2009 से बॉक्सिग व किक बॉक्सिग का प्रयास शुरू किया। प्राइवेट नौकरी कर तैयारी को जारी रखा। आठवीं बार मिला है सम्मान वर्ष 2010 में कोलकाता, 2011 में उड़ीसा के विशाखापत्तनम, 2012 में नई दिल्ली में संपन्न 57 किलोग्राम आयु वर्ग के उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। चौथी बार 2016 में मुंबई में गोल्ड मेडल मिला है। पांचवी बार 2017 में बॉक्सिग में गोल्ड मेडल और वेटलिफ्टिग में सिल्वर मेडल मिला है। छठी बार 2018 में कटिहार में ऑल इंडिया आरएपीएफ बॉक्सिग चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सातवीं बार 2019 में मुगलसराय मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बॉक्सिग चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आठवीं बार 2019 में विशाखापटनम में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। अब नौंवी बार भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

chat bot
आपका साथी