रोसड़ा- हसनपुर में अंतिम दिन नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़

समस्तीपुर। रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड में बुधवार को अंतिम दिन नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:53 PM (IST)
रोसड़ा- हसनपुर में अंतिम दिन नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़
रोसड़ा- हसनपुर में अंतिम दिन नामांकन को लेकर उमड़ी भीड़

समस्तीपुर। रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड में बुधवार को अंतिम दिन नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी। इन दोनों प्रखंडों में काफी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। रोसड़ा में विभिन्न पदों के लिए कुल 226 व्यक्तियों ने अपना- अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय स्थित नामनिर्देशन केंद्र पर बुधवार को विभिन्न प्रादेशिक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से 14 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें क्षेत्र संख्या 41 से 02, 43 से 03, 44 से 05, 47 से 02, तथा 49 से 02 अभ्यर्थी शामिल हैं।

दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय पर नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 212 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 52, सरपंच पद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य पद पर निवर्तमान प्रमुख उषा देवी समेत 20 ने पर्चा दाखिल किया। वही ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 67 तथा ग्राम कचहरी पंच पद पर 63 ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परिसर से बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष अनुराधा सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पूरे दिन दल बल के साथ जगह-जगह तैनात दिखे। हसनपुर में 340 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हसनपुर,संस : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड में गजब की गहमागहमी है। बुधवार को अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन काउंटर पर गजब का नजारा दिखा। अंतिम दिन प्रखंड के सभी 20 पंचायत के विभिन्न पदों के 340 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय में समर्थक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ जय किशन एवं अंचलाधिकारी आनंदचंद्र झा भीड़ को देखकर माइक से निर्देश देते दिखे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भीड़ कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह भूलकर पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लिया है। शिवाजीनगर में 263 उम्मीदवारों ने दूसरे दिन किया नामांकन

शिवाजीनगर,संस : पंचायत चुनाव को ले 263 उम्मीदवारों ने दूसरे दिन बुधवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद से 12 पुरुष एवं 15 महिलाओं समेत कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा पंचायत समिति काउंटर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार के समक्ष दाखिल किया। मुखिया पद के लिए 22 महिलाओं एवं छह पुरुष समेत कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा। सरपंच पद से 11 महिला एवं सात पुरुष कुल अट्ठारह ने नामांकन का पर्चा भरा। वार्ड सदस्य पद के लिए 70 महिला एवं 55 पुरुष कुल 125 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। पंच पद से 30 महिला और 35 पुरुष कुल 65 ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। खानपुर में दूसरे दिन 472 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

खानपुर, संस : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन 472 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के लिए आये अभ्यार्थियों को किसी तरह की कठिनाई नही हो उसके लिए अलग- अलग नामांकन काउंटर बनाए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि मुखिया पद के लिए 34, सरपंच पद के लिए 34, पंचायत समिति पद के लिए 31, वार्ड सदस्य पद के लिए 293, एवं पंच पद के लिए 80 अभ्यार्थियों ने अपना- अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी