लूट की साजिश नाकाम, पिस्टल व कारतूस के साथ दो शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर। नगर पुलिस ने लूट की एक साजिश को नाकाम कर दिया। बुधवार की देर शाम पुलिस टीम ने चीनी मिल चौक के निकट एक व्यवसायी से लूट की साजिश कर रहे दो शातिर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:07 AM (IST)
लूट की साजिश नाकाम, पिस्टल व कारतूस के साथ दो शातिर गिरफ्तार
लूट की साजिश नाकाम, पिस्टल व कारतूस के साथ दो शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर। नगर पुलिस ने लूट की एक साजिश को नाकाम कर दिया। बुधवार की देर शाम पुलिस टीम ने चीनी मिल चौक के निकट एक व्यवसायी से लूट की साजिश कर रहे दो शातिर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र अंकित कुमार और चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी सोमन सहनी के पुत्र प्रवीन्द्र कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस, एक लूट की बाइक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। गुरुवार को थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि चीनी मिल चौक के निकट तीन हथियारबंद बदमाश एक व्यापारी से लूट की साजिश कर रहे हैं। तत्काल पुलिस उक्त स्थल पर घेराबंदी करते हुए छापेमारी को गई। बाइक सवार तीन युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पीछा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, एक आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकला। जांच के क्रम में पकड़े गए आरोपितों के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस भी बरामद हुआ। जब्त बाइक वैशाली जिला से लूट की बताई गई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि एक व्यवसायी से लूट की साजिश थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए सभी बदमाश एकत्रित हुए थे। फरार आरोपित की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी के रूप में बताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार कल्यापुर थाना में एक लूट कांड का आरोपित रह चुका है। इस कांड में उसे जेल की सजा भी हो चुकी है। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पुअनि नरेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि संदीप पाल, सिपाही अखिलेश और अरविद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। वहीं दूसरी और पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 72/21 के आरोपित मो. आबिद को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी