राजीव दीक्षित के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

आजादी बचाओ आंदोलन के संस्थापक तथा स्वदेशी एवं स्वाभिमान आंदोलन के अग्रदूत राजीव दीक्षित के जयंती सह पुण्यतिथि पर युवाओं ने उनके रास्ते को अपनाने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:51 PM (IST)
राजीव दीक्षित के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
राजीव दीक्षित के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

समस्तीपुर । आजादी बचाओ आंदोलन के संस्थापक तथा स्वदेशी एवं स्वाभिमान आंदोलन के अग्रदूत राजीव दीक्षित के जयंती सह पुण्यतिथि पर युवाओं ने उनके रास्ते को अपनाने का संकल्प लिया। रोसड़ा प्रखंड के भरवारी स्थित स्वदेशी गो मंदिर परिसर में सोमवार को संपन्न हुए कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए युवा गोसेवक दुर्गेश झा ने राजीव जी को महान क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि उनके अंदर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद तथा राजगुरु व बिस्मिल जैसे लाखों क्रांतिकारियों की आत्मा वास करती थी। स्वदेशी के लिए राष्ट्र को अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले राजीव जी, आज भी करोड़ों युवाओं के दिलों के धड़कन हैं। जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार ने उन्हें बाल्यकाल से ही राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना बताते हुए भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय महासचिव के रूप किए गए कार्यों को अविस्मरनीय बताया। वही चंद्र भूषण झा ने राजीव भाई को सरस्वती का वरद पुत्र करार देते हुए उन्हें आयुर्वेद के क्षेत्र का एक सफल वैज्ञानिक बताया। वक्ताओं ने उनको पृथ्वी पर आने और जाने की एक ही तिथि 30 नवंबर बताते हुए 1967 में जन्म और 2010 में मृत्यु होने की जानकारी दी। महज 43 वर्ष की उम्र में मौत को, बलिदान करार देते हुए क्षेत्र के युवाओं ने उनके आदर्शों को अपनाकर स्वदेशी एवं स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प भी दोहराया। इसके अलावा कार्यक्रम को सर्वेश कुमार, राहुल पोद्दार, शंभू झा, आलोक कुमार, नीतीश चौधरी, सत्यम झा, लक्ष्मण कुमार, मनोज झा, विक्की चौधरी, विक्रम महतो, अंजनी कुमार, केशव झा, दिव्यांशु, राम पुकार झा एवं सीताराम झा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर प्रार्थना सभा के पश्चात राजीव जी की प्रेरणा रूपी पुस्तक का भी वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी