लक्ष्य से पीछे रहने वाले आठ प्रखंड के अधिकारियों को फटकार

समस्तीपुर। कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि को लेकर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 12:05 AM (IST)
लक्ष्य से पीछे रहने वाले आठ प्रखंड के अधिकारियों को फटकार
लक्ष्य से पीछे रहने वाले आठ प्रखंड के अधिकारियों को फटकार

समस्तीपुर। कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि को लेकर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की। इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड जीविका प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। डीएम ने वैसे सभी प्रखंड जो निर्धारित लक्ष्य से पीछे हैं, उन्हें 30 नवंबर तक अपने लक्ष्य का ड्यू लिस्ट पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने लक्ष्य से पीछे रहने वाले जिले के आठ प्रखंडों के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने समस्तीपुर शहरी क्षेत्र, रोसड़ा, दलसिंहसराय, मोहनपुर, खानपुर, बिथान, सिघिया और सरायरंजन के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड जीविका प्रबंधक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को विशेष रूप से निगरानी रखने के साथ ही रात्रि 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से अद्यतन रिपोर्ट साझा करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों व कर्मियों को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश

डीएम ने सभी प्रखंड के अधिकारियों एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि जिले के द्वारा जो लक्ष्य प्रथम एवं सेकेंड डोज हेतु दिया गया है, उसे ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बीडीओ, बीईओ, बीपीएम, प्रभारी, सीडीपीओ एवं जीविका के प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन प्रखंड स्तर पर बैठकर अपना कार्य नीति तैयार कर कार्यक्षेत्र को पूरा करेंगे। मौके पर लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन निदेशक विजय कुमार पांडेय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा, जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, आरिफ अली सिद्दिकी, जीविका डीपीएम गणेश पासवान, डीपीओ आईसीडीएस एवं अन्य संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित रहे। लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले प्रखंडों को दिया गया विशेष टास्क :

डीएम ने समस्तीपुर शहरी क्षेत्रों के लिए कुल 9000 के लक्ष्य को प्रत्येक दिन 30 नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा विभूतिपुर को 9457, शिवाजीनगर को 4887, वारिसनगर को 4841, हसनपुर को 5101, कल्याणपुर को 5633, मोहिउद्दीननगर को 3274, सरायरंजन को 6470, सिघिया को 5766, दलसिंहसराय को 6291, बिथान को 3038 के लक्ष्य को प्रत्येक दिन 30 नवंबर तक पूर्ण करने का टास्क दिया गया। वहीं खानपुर प्रखंड को प्रत्येक दिन 2873 सेकंड डोज एवं 4570 प्रथम डोज के लक्ष्य को प्रत्येक दिन 30 नवंबर तक पूर्ण करना है।

chat bot
आपका साथी