राम ने रावण को मारकर किया था उद्धार

शिवाजीनगर प्रखंड के बंदा में नौ दिवसीय रामकथा महायज्ञ में श्रद्धालुओं का संबोधित करते हुए पूर्व कथावाचक आचार्य संत लाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण को मारकर उसका उद्धार किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:55 AM (IST)
राम ने रावण को मारकर किया था उद्धार
राम ने रावण को मारकर किया था उद्धार

समस्तीपुर । शिवाजीनगर प्रखंड के बंदा में नौ दिवसीय रामकथा महायज्ञ में श्रद्धालुओं का संबोधित करते हुए पूर्व कथावाचक आचार्य संत लाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण को मारकर उसका उद्धार किया था। उन्होंने लंका दहन और राज्याभिषेक प्रसंग की विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि हनुमान जी ने भक्ति स्वरूपा श्री जानकी जी अनुवेशन करते हुए अशोक वाटिका को उजाड़ कर रावण को उपदेश दिया। तत्पश्चात पुन: जानकी जी का पता हनुमानजी ने लगाया और श्रीराम जी को आकर सुनाये श्रीराम जी के अपने सेना के साथ समुद्र पर सेतु बांध कर लंका में प्रवेश कर रावण का उद्धार किया। उन्होंने कहा विभीषण, जामवंत, नल नील के इत्यादि के साथ श्रीसीताराम अवध को लौट आए श्री अवध में बड़े धूमधाम के साथ राम जी का राज्याभिषेक हुआ गोस्वामी जी लिखते हैं कि महाराज कर शुभ अभिषेका सुन्नत लहही नर बिरती विवेका। राम कथा के आयोजक राम पुनीत राय थे। मौके पर राम आशीष व्यास, पवन कुमार मिश्र, टुनटुन राय, चितरंजन राय, गिरधर राय, सौरभ राय, राम सरोज राय, शिवजी प्रसाद राय सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी