नशामुक्ति दिवस पर जगह-जगह निकली रैली

समस्तीपुर। सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली। स्कूली छात्रों ने नशापान के खिलाफ नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया।बचों ने मदिरापान से होनेवाले नुकसानों के मद्देनजर आयोजित किये गये वाद विवादचित्रांकन और निबंध प्रतियोगिताओं में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:15 AM (IST)
नशामुक्ति दिवस पर जगह-जगह निकली रैली
नशामुक्ति दिवस पर जगह-जगह निकली रैली

समस्तीपुर। सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली। स्कूली छात्रों ने नशापान के खिलाफ नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया।बच्चों ने मदिरापान से होनेवाले नुकसानों के मद्देनजर आयोजित किये गये वाद विवाद,चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिताओं में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बीआरपी राजीव कुमार वर्मा एवं अश्विनी कुमार पंडित तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजु सिंह ने मवि जौनापुर,प्रावि बिनगामा,प्रावि मोहनपुर आदि अनेक विद्यालयों में जाकर कार्यक्रमों की समीक्षा की और शिक्षकों तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया।

उजियारपुर,संस : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने शुक्रवार को नशामुक्ति दिवस पर शराब नहीं पीने की शपथ ली। उत्क्रमित मध्य विद्यालय वेदौलिया में एचएम विजय कुमार की अगुवाई में छात्रों ने वार्ड 4, 7, 8 तथा 9 में प्रभातफेरी कर नशामुक्त समाज बनाने का लोगों के बीच अलख जगाया। इस अवसर पर शिक्षक अजीत कुमार झा, खुश्बू परवीन, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, नीलम कुमारी, कुमारी मीरा, सुमित्रा देवी, वीणा कुमारी, फुलटुन चौधरी, रसोईया सुशीला देवी, आशा देवी, कैलशिया देवी आदि थीं। वहीं मध्य विद्यालय चांदचौर मथुरापुर बालक में एचएम धर्मेंद्र कुमार सुबोध, मनोज कुमार राम, अशोक कुमार महतो ने प्रभातफेरी में शामिल होकर नशा के विरुद्ध जागरूकता फैलाई। उधर अंडाहा में केआरपी रमेश कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, एएसआई अरूण कुमार सिंह, अखिल कुमार, पंकज कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, एसआई प्रियंका कुमारी, सिलवेस्टर खलको, प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा पदाधिकारी फैयाज खान, अजबलाल राय, राजेश कुमार आदि ने नशामुक्ति का संकल्प लिया।

ताजपुर,संस : नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों में सरकारी कर्मियों को शपथ पत्र भरवा कर शराब नहीं पीने की फिर से शपथ दिलाई गयी।ताजपुर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मियों को शपथ दिलाई गई। वहीं ताजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में एवं बंगरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।

शिवाजीनगर,संस: प्रखंड के प्रत्येक विद्यालयों से शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शराब से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, पवन कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, पारसनथ महाराज, विकेश कुमार सिंह, रामनाथ पंडित, उमेश राय, शशि कुमार, शशिकांत सिंह, शिक्षक राम रतन राय, संजय कुमार चौधरी, विभा कुमारी, चंद्र रेखा कुमारी, काशीनाथ सिंह सहित् अन्य शिक्षा विभाग के कर्मियों ने प्रभात फेरी की जायजा लेते रहे।वही हथौड़ी थाना पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली।

पूसारोड,संस : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों,थान एवं सरकारी कार्यालयों के कर्मियों ने आजीवन नशा पान नहीं करने का संकल्प लिया एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया।वैनी ओपी अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने सभी स्तर के पुलिस कर्मियों को नशा पान नहीं करने की शपथ दिलाई।मौके पर पुअनि मो फहीम,सअनि बी के झा,प्रमोद कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी,जवान एवं चौकीदार उपस्थित रहे।उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैजिया विष्णुपुर के शिक्षक जयंत कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध दिवस को लेकर छात्रों ने रैली निकाली।

अपनी बिटिया करे पुकार।पापा मदिरा है बेकार। जैसे नारे के साथ सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी के छात्र छात्राओं नें जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को नशा पान नहीं करने के लिए जागरुक किया।रैली का नेतृत्व गाइड कैप्टन सह संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी ने किया।मौके पर शिक्षक जयंत कुमार,संतोष कुमार पटेल,धर्मेंद्र कुमार,आशा कुमारी,अफसाना,सुमन प्रभा,अनिल झा ,अभय कुमार सहित बडी़ संख्या में छात्र छात्रायें शामिल रहे।

सरायरंजन,संस: नशामुक्ति दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने नशा सेवन से होने वाली हानियों की चर्चा की । साथ ही कभी नशासेवन नहीं करने एवं अपने समाज को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया । मौके पर पंचायत के मुखिया मिथिलेश प्रसाद, वरीय शिक्षक राजेश कुमार दत्त ,नागमणि आशुतोष, गंगा नारायण विद्यार्थी ,अजय कुमार, संजीव कुमार , बैजू पासवान ,राजू कुमार ,कमलेश कुमार राम, शिखा अंबस्ट ,कंचन रानी, ममता कुमारी ,नीलम कुमारी ,गायत्री कुमारी ,संगीता कुमारी आदि मौजूद रहे।ब कल्याणपुर,संस : चकमेहसी थाना परिसर में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को शराब नही पीने की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष ने यह शपथ दिलाई।

दलसिंहसराय,संस : नगर परिषद प्रशासन द्वारा शराब बंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। वही ठाकुर स्वर्णकार समाज के लोगों ने भी शराब नहीं पीने को लेकर लोगों को जागरूक किया।मौके पर योगेन्द्र ठाकुर,जयनारायण ठाकुर,सुरेश ठाकुर,मनोज कुमार ठाकुर, हेमंत ठाकुर,मुकेश ठाकुर,उमेश ठाकुर, गोपाल कुमार स्वर्णकार, विपिन ठाकुर,संजीव ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, सुनील ठाकुर, दीपक ठाकुर, पंकज कुमार ठाकुर, दीपक ठाकुर, गौतम ठाकुर, संजीव ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, राम ठाकुर, राजीव ठाकुर,मोहित ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे। वही दूसरी ओर कुशुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में प्रधानाध्यापक राम अनुराग झा , थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं ने शराब बंदी को लेकर शहर में जगरूकता रैली निकाली।

हसनपुर,संस :शुक्रवार को एक बार फिर सभी सरकारी कर्मियों ने आजीवन शराब न पीने की शपथ ली।प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन की अध्यक्षता में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रखंड कर्मी,अंचल कर्मी, जनवितरण कर्मी, बाल विकास परियोजना कर्मी,शिक्षा विभाग कर्मी, कृषि कर्मी आदि ने सामुहिक रूप में आजीवन शराब नहीं पीने और दूसरे को इसका सेवन नहीं करने देने की शपथ ली। इसी तरह थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में भी शपथग्रहण हुआ।

रोसड़ा,संस : नशामुक्ति दिवस सभी सरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थानों में अजीवन शराब का सेवन नहीं किए जाने को लेकर शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर प्लस टू रोसड़ा उच्च विद्धालय रोसड़ा के एचएम विजय प्रताप सिंह ने विद्धालय में मौजूद छात्रों व शिक्षकों के अलावे शिक्षकेत्तरकर्मियों को मध निषेध का शपथ दिलाई। मौके पर संजय कुमार, पंकज कुमार, रविशंकर राय, राम गोपाल चौधरी, नवीन कुमार सिंह, रानी कुमारी रंजन कुमार गिरि, देवनारायण साह, अशोक राम समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी