महज 12 घंटे में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो की हुई मौत

रोसड़ा में समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर महज 12 घंटे के अंदर राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की संध्या ट्रेन से कटकर मरे युवक की शिनाख्त बिथान थाना के बेलसंडी निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र दिव्यांशु (25) के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:50 AM (IST)
महज 12 घंटे में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो की हुई मौत
महज 12 घंटे में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो की हुई मौत

समस्तीपुर । रोसड़ा में समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर महज 12 घंटे के अंदर राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की संध्या ट्रेन से कटकर मरे युवक की शिनाख्त बिथान थाना के बेलसंडी निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र दिव्यांशु (25) के रूप में हुई है। जबकि शनिवार की सुबह राजधानी की ही चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। बताते चलें कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमती 16 बी के निकट शुक्रवार की संध्या एक युवक की मौत 02503 सुपर फास्ट राजधानी एक्सप्रेस से कटकर हो गई। तीन हिस्से में बंटे मृतक के शव को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर जुटे लोगों के बीच युवक द्वारा आत्महत्या करने की चर्चा की जा रही थी। इस संबंध में रेल थाना हसनपुर के सहायक अवर निरीक्षक लालबाबू शुक्ला ने युवक की शिनाख्त दिव्यांशु के रूप में होना बताया। जानकारी के अनुसार बेलंसडी निवासी युवक रोसड़ा में ही कहीं भाड़े के मकान में रहता था। उक्त घटना के ठीक 12 घंटे बाद इस रेलखंड पर ही रोसड़ा स्टेशन के 17 ए गुमती के निकट 02504 डॉउन राजधानी एक्सप्रेस की ही चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रेल लाइन के किनारे गिरे बुजुर्ग का पैर कटा हुआ पाया गया। धोती कुर्ता पहने मृतक की उम्र 65 के करीब बताई जा रही है। समाचार प्रेषण तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया है। महज 12 घंटे के अंदर रुसेरा घाट स्टेशन के पूरब और पश्चिम भाग में अलग-अलग राजधानी एक्सप्रेस से ही हुए दो- दो घटना चर्चा का विषय बना है।

chat bot
आपका साथी