कबड्डी प्रतियोगिता में राजाजान ने सिवैसिगपुर को हराया

मोहिउद्दीननगर में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजाजान और सिवैसिगपुर के बीच खेला गया। जिसमें राजाजान की टीम ने सिवैसिगपुर को 54 - 40 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:22 AM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में राजाजान ने सिवैसिगपुर को हराया
कबड्डी प्रतियोगिता में राजाजान ने सिवैसिगपुर को हराया

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजाजान और सिवैसिगपुर के बीच खेला गया। जिसमें राजाजान की टीम ने सिवैसिगपुर को 54 - 40 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। नवकला निकेतन दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक एज्या यादव, गोपाल सिंह एवं शशिभूषण सिंह ने किया। बतौर अतिथि भाजपा नेता राजकपूर सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर कुंवर एवं जिला पार्षद प्रमिला देवी मौजूद रही। जिनके द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान किया गया। कप वितरण समारोह की अध्यक्षता गुलशन कुमार सिंह ने की। पूर्व विधायक ने कहा कि खेल जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढने की प्रेरणा देता है। वहीं राजकपूर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कबड्डी की महत्ता की चर्चा की। मौके पर नितीश कुमार, जीवेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। दंगल प्रतियोगिता में बजरंगी पहलवान रहा अव्वल

मोहनपुर स्थित रामसुभग राय धर्मशाला के निकट महानवमी के अवसर पर कुश्ती का दंगल आयोजित किया गया। जिसमें अनेकों पहलवानों ने हिस्सा लिया। दरबा के बजरंगी पहलवान ने हरसिगपुर के कृष्णमोहन पहलवान को हराकर प्रथम

स्थान प्राप्त किया। जबकि दरबा के ही भीम पहलवान ने बोचहा के बीरेंद्र पहलवान को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हरसिगपुर के एहसान अली ने कुरसाहा के राहुल कुमार को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता को मेडल, ट्राफी एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। जबकि सभी शामिल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अशोक पहलवान, सुरेश राय किरानी, सोनु, मोनू, संजीत कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, किशन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी