अपराध की साजिश रचते रेल पुलिस ने एक को दबोचा, दो फरार

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर ट्रेनों में भीड़-भाड़ की वजह से चोर भी पूरी तरह सक्रिय हो गए है। इसको लेकर रेल पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:49 PM (IST)
अपराध की साजिश रचते रेल पुलिस ने एक को दबोचा, दो फरार
अपराध की साजिश रचते रेल पुलिस ने एक को दबोचा, दो फरार

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर ट्रेनों में भीड़-भाड़ की वजह से चोर भी पूरी तरह सक्रिय हो गए है। इसको लेकर रेल पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्थानीय जंक्शन पर अपराधियों पर निगरानी रखने के दौरान गश्ती के समय राजकीय रेल पुलिस की टीम ने बुधवार को थानेश्वर रेल पुल के समीप एक शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर के पास से चाकू व ब्लेड का टूकड़ा भी बरामद किया गया। साथ ही नशे की हालत में भी पाया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपित ने कबूल किया कि चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार राजकीय रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह स्वयं टीम के साथ अपराधियों पर निगरानी, प्लेटफॉर्म चेकिग, जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की अपराध कर्मी एक साथ बैठकर यात्रियों की पर्स, मोबाइल आदि चुराने की योजना बना रहे हैं। पुलिस बल को देखते ही युवक भागने का प्रयास किया। शंका होने पर रेल पुलिस की टीम ने खदेड़ कर एक को दबोच लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। आरोपी को पूछताछ के लिए रेल थाना लाया गया। टीम में एएसआई संजीत सिंह, सिपाही जितेंद्र सिंह, विकास कुमार राणा आदि शामिल रहे। पॉकेटमारी और चोरी की घटना को अंजाम देने की रची थी साजिश

पूछताछ के क्रम में शातिर ने बताया कि जंक्शन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने की योजना बना रहे थे। इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने चोरी की योजना बनाने एवं शराब के नशे में रहने के मामले आरोपित करते हुए प्राथमिक दर्ज की। गिरफ्तार शातिर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोहल्ला निवासी मो. कासिम के पुत्र मो. नौशाद के रूप में हुई। ट्रेन में शराब के साथ यात्री गिरफ्तार

रेल पुलिस ने नई दिल्ली से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02570 एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 3 में बर्थ संख्या 19 से यात्री को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। रेल पुलिस टीम द्वारा ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में यात्री पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। रेल पुलिस ने शंका होने पर पकड़ते हुए उसके सामान की तलाशी ली। इस क्रम में उसके बैग से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान जितवारपुर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई। रेल थानाध्यक्ष ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।

chat bot
आपका साथी