धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी, अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के निकट अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान काशीपुर वार्ड 6 निवासी हरि साह के पुत्र ध्रुव साह के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:12 PM (IST)
धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी, अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी, अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

समस्तीपुर । नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के निकट अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान काशीपुर वार्ड 6 निवासी हरि साह के पुत्र ध्रुव साह के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपित की निशानदेही पर उसके घर छापेमारी की गई। घर से 2.895 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। रात्रि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर आरोपित की जांच की गई। इस क्रम में उसके पास झोले में रखा एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर छापेमारी की गई। उसने शराब के धंधे में संलिप्तता स्वीकार की है। मामले की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया। वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात गश्ती के दौरान धर्मपुर गुमटी के निकट एक मालवाहक पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस क्रम में पुलिस टीम को देखते ही धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। जब्त वाहन से करीब 100 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को वारिसनगर थाना के नौआचक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में कुल 20.64 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। साथ ही आरोपित वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी रामसुहाग भगत के पुत्र रामाधार भगत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी