सुप्रिया कांड को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर। माकपा लोकल कमेटी दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर की ओर से रविवार को सुप्रिया हत्याकांड के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:23 PM (IST)
सुप्रिया कांड को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
सुप्रिया कांड को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर। माकपा लोकल कमेटी दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर की ओर से रविवार को सुप्रिया हत्याकांड के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर शहर का भ्रमण करते हुए बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, बेटियों के साथ हो रहे घटनाओं की आलोचना की। सरकार से हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। जुलूस पार्टी कार्यालय से निकलकर घाट नवादा, गुदरी रोड, महावीर चौक, मालगोदाम रोड, 32 नंबर रेलवे गुमटी, थाना चौक होते हुए वापस एनएच 28 के सरदारगंज चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता रामसेवक राय ने की। इसे राज्य कमेटी सदस्य नीलम देवी,अंचल मंत्री विधानचंद्र आदि ने संबोधित किया। एसएफआई अंचल सचिव नीलकमल,नौजवान सभा के अंचल अध्यक्ष अर्जुन राय, रुबी देवी, सुधीर साह, अखिलेश राय, रामवृक्ष प्रसाद, अशोक ठाकुर, राम सज्जन राय, अतीस कुमार, सिकन्दर राम, राम नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, मुकेश यादव आदि थे।

सरायरंजन में सुप्रिया हत्याकांड के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च

सरायरजन,संस : सुप्रिया हत्याकांड को लेकर सरायरंजन बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। कैन्डल मार्च निकालने वाले सुप्रिया को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। कैंडल मार्च पतैली चौक से निकालकर पूरे सरायरंजन बाजार में घुमाया गया एवं सरकार व प्रशासन से न्याय की मांग की गई। कैंडल मार्च में शामिल सैकड़ों लोगों ने सुप्रिया के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने, सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष कानून बनाने, मृतका के परिजन को समय से न्याय मिलने के साथ-साथ सरकार विरोधी नारे भी लगाते देखे गए। वहीं लोगों ने भ्रष्ट पुलिस प्रशासन पर भी कार्रवाई करने की मांग करते हुए दिखे।

सातनपुर में युवकों ने निकाला कैंडल मार्च

उजियारपुर, संस : प्रखंड के सातनपुर में युवाओं ने सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। युवकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारी एवं फांसी की मांग की गई। मौके पर मो कलीम, आदित्य कुमार वत्स, प्रभात कुमार, नीरज कुमार, राकेश कुमार यादव सहित दर्जनों युवक मौजूद थे।

स्कूली छात्राओं ने उठाई मांग, सुप्रिया के हत्यारे को फांसी दो

मोहिउद्दीननगर,संस :करनौती की छात्रा सुपिया के हत्यारे की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग को लेकर स्कूली छात्राओं ने चकजोहरा में प्रतिरोध दिवस मनाया। इसका नेतृत्व संजीव कुमार आर्य ने किया। वहीं काफी संख्या मे ग्रामीण स्तर के स्कूली छात्रा इसमें शामिल थी। आईसा नेता प्रिस कुमार, एपवा नेत्री मंजु देवी, इनौस के राजेन्द्र पासवान, राजीव कुमार आर्य, दीपक कुमार, प्रियांशु कुमार, खुशबु कुमारी, अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, जुली कुमारी, तन्नु कुमारी, करिश्मा कुमारी, गुलाश्न कुमार, राकेश कुमार, धीरज कुमार, कन्हैया कुमार आदि छात्र-छात्राएं इसमें शामिल थे।

chat bot
आपका साथी