प्रधाध्यापक ने रिसर्च स्कॉलरों को किया मोटिवेट

आरएनएआर कॉलेज के सहायक प्रधाध्यापक डॉ. गौरव सिक्का ने रिसर्च स्कॉलरों को मोटिवेट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:27 PM (IST)
प्रधाध्यापक ने रिसर्च स्कॉलरों को किया मोटिवेट
प्रधाध्यापक ने रिसर्च स्कॉलरों को किया मोटिवेट

समस्तीपुर । आरएनएआर कॉलेज के सहायक प्रधाध्यापक डॉ. गौरव सिक्का ने रिसर्च स्कॉलरों को मोटिवेट किया। टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान सेंटर फॉर डेवल¨पग प्रैक्टिस एंड रिसर्च संस्थान की ओर से यंग रिसर्चर के लिए दो दिवसीय मेंटरशिप प्रोग्राम का आयोजन पटना में किया गया था। इस दो दिवसीय प्रोग्राम में रिसर्च पर्सन को गाइड करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। 19 एवं 20 नवंबर को दो दिनी कार्यशाला में भाग लेकर लौटे डॉ. सिक्का ने कहा कि रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कैसे प्रश्नों को तैयार और उसे प्रभावकारी तरीके से डिजाईन किया जाए, इस पर उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने रिसर्च स्कॉलरों को इसके लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स भी दिए। बता दें कि डॉ. सिक्का शहर के आरएनएआर कॉलेज में भूगोल के सहायक प्राध्यापक हैं। दो महीने पहले वे यूनिर्विसटी ऑफ मेनचेस्टर यूनाईटेड ¨कगडम के बुलावे पर सेमिनार में भाग लेने के लिए मैनचेस्टर और लंदन भी गए थे।

chat bot
आपका साथी