शराब तस्करों को ढूंढ़ निकालने आया पुलिस का हंटर

अब शराब की बरामदगी में पुलिस को पहले से अधिक सफलता मिलेगी। जिले में शराब की खोज और धंधेबाजों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉयड मदद कर रही। पुलिस मुख्यालय ने हंटर नामक खोजी कुत्ते को मंगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:03 AM (IST)
शराब तस्करों को ढूंढ़ निकालने आया पुलिस का हंटर
शराब तस्करों को ढूंढ़ निकालने आया पुलिस का हंटर

समस्तीपुर । अब शराब की बरामदगी में पुलिस को पहले से अधिक सफलता मिलेगी। जिले में शराब की खोज और धंधेबाजों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉयड मदद कर रही। पुलिस मुख्यालय ने हंटर नामक खोजी कुत्ते को मंगाया है। इसके सहारे पुलिस ने गुरुवार को मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र में जगह-जगह तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि खोजी डॉग को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह विस्फोटक पदार्थ अथवा घटनास्थल से अपराधियों को ही नहीं, बल्कि शराब को भी खोजने में माहिर है। ये कुत्ते जमीन या गाड़ी, कहीं भी किसी भी जगह छुपाकर रखी गई महुआ, देसी और अंग्रेजी शराब को खोज निकालने में ट्रेंड हैं। डॉग की देखरेख के लिए सिपाही रैंक के दो हैंडलर तैनात किए गए हैं। इस पर हर महीने एक लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी