शहर से गांव तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रोसड़ा में कोरोना के दस्तक देते ही पुलिस महकमे ने भी अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है। शहर से गांव तक पुलिस पदाधिकारियों की अगुवाई में निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस जवान लोगों को सुरक्षा व बचाव की नसीहत देते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 12:33 AM (IST)
शहर से गांव तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शहर से गांव तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

समस्तीपुर । रोसड़ा में कोरोना के दस्तक देते ही पुलिस महकमे ने भी अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है। शहर से गांव तक पुलिस पदाधिकारियों की अगुवाई में निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस जवान, लोगों को सुरक्षा व बचाव की नसीहत देते रहे। शुक्रवार को शहर के सभी मुख्य सड़कों तथा ग्रामीण सड़कों पर भी पुलिस ने कदमताल किया। लोगों को मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ जरूरत पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। हसनपुर, संस : अन्य प्रदेशों से आए 22 प्रवासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल राय ने सभी का ब्लड सैंपल लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन के लिए भेज दिया। वहां मौजूद किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुरजी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को अन्य प्रदेश से पहुंचे सभी प्रवासियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराकर क्वारंटाइन के लिए रखा गया है।

chat bot
आपका साथी