दिवाकर हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई सिफर, स्वजनों में आक्रोश

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात दिनों पूर्व दिवाकर राय की हत्या में अभी तक पुलिस किसी नत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 11:44 PM (IST)
दिवाकर हत्याकांड में पुलिसिया  कार्रवाई सिफर, स्वजनों में आक्रोश
दिवाकर हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई सिफर, स्वजनों में आक्रोश

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात दिनों पूर्व दिवाकर राय की हत्या में अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। न हत्यारे की गिरफ्तारी हुई है और न कोई पुलिसिया कार्रवाई। इससे दिवाकर के स्वजनों में काफी आक्रोश है। इस मामले में पीड़ित स्वजनों की ओर से दर्जनों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि घटना के नौ दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस न तो किसी को गिरफ्तार कर पा रही है और न छापेमारी कर रही है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई पर से विश्वास उठता जा रहा है। प्रेषित आवेदन में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि पूर्व में भी शराब कांड में दिवाकर को गलत ढंग से गिरफ्तार किया गया था। इसको लेकर मृतक दिवाकर की पत्नी ने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसको लेकर आयोग की टीम ने जांच भी की। अभी भी मामले की जांच जारी है। आवेदन में कहा गया है कि मानवाधिकार आयोग से अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए ही पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

17 अगस्त की रात्रि में कर दी गई थी हत्या

जितवारपुर निजामत निवासी दिवाकर राय की हत्या अपराधियों ने 17 अगस्त की रात्रि में कर दी थी। उसका शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद ढ़ाब किनारे से बरामद किया गया था। घटना की रात भी स्वजनों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी, घटनास्थल से रुपया, तेज धारदार हथियार, रुपया, बाला, बाइक व अन्य सामान बरामद किया था। लेकिन अभी तक इस मामले में कार्रवाई न होने से स्वजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी