मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन

खानपुर में पैक्स निर्वाचन मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं एवं वोटरों के सहजता के साथ मतदान करने को लेकर जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:08 AM (IST)
मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन

समस्तीपुर । खानपुर में पैक्स निर्वाचन मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं एवं वोटरों के सहजता के साथ मतदान करने को लेकर जायजा लिया। बता दें कि मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 400 से 450 मतदाता पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाना है। साथ हीं मतदाता एवं मतदान कर्मियों के लिए सुलभ यातायात व्यवस्था के लिए सड़क, बिजली, पानी, रैम्प, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था उपलब्ध हो, इसका ध्यान रखना है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के चिन्हित मतदान केंद्रों का जायजा टीम ने लिया। इसमें प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रितेश कुमार झा, शिक्षक लाल बाबू, प्रखण्ड निर्वाचन कर्मी दिलीप कुमार राम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी