श्रमदान कर लोगों ने सड़क पर किया आवागमन चालू

उजियारपुर प्रखंड की डढि़या मुरियारो पंचायत के वार्ड संख्या 5 में करीब 100 फीट में लोगों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर आवागमन को बहाल करा दिया। यहां पर बारिश का पानी जमने के कारण सड़क पर कीचड़ एवं गड्ढा हो चुका था। दर्जनों लोग गड्ढे में गिरते- पड़ते गुजरने पर विवश थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 12:40 AM (IST)
श्रमदान कर लोगों ने सड़क पर किया आवागमन चालू
श्रमदान कर लोगों ने सड़क पर किया आवागमन चालू

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड की डढि़या मुरियारो पंचायत के वार्ड संख्या 5 में करीब 100 फीट में लोगों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर आवागमन को बहाल करा दिया। यहां पर बारिश का पानी जमने के कारण सड़क पर कीचड़ एवं गड्ढा हो चुका था। दर्जनों लोग गड्ढे में गिरते- पड़ते गुजरने पर विवश थे। गिरने के डर से लोगों ने इस सड़क से आवागमन बंद कर दिया था। इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाने पर भी कोई पहल नहीं हुई तो लोगों ने स्वयं सड़क को दुरुस्त करने का मन बना लिया। शुक्रवार को जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य सह भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में ग्रामीण अपने श्रमदान से सड़क को ठीक कर आवागमन चालू कर दिया। इसमें मुख्य रूप से हरेराम राय, प्रमोद राय, अशर्फी राय, संजय राय, रामचंद्र राय, रामा राय, अजय कुमार राय, नरेश राय, देवकली राय, अरविद कुमार राय, राजा कुमार, सुरेंद्र पासवान, चंदन यादव सहित दर्जनों लोगों ने अपना श्रमदान किया।

chat bot
आपका साथी