डीलर की मनमानी पर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शभेपुरा गांव के डीलर मृत्युंजय कुमार द्वारा लाभुकों को पांच किलो खाद्यान्न देने के बजाय मात्र साढ़े तीन किलोग्राम वितरण किए जाने के विरुद्ध लोगों ने हसनपुर-बिथान पथ के शभेपुरा गांव के निकट सड़क जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:30 AM (IST)
डीलर की मनमानी पर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम
डीलर की मनमानी पर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

समस्तीपुर । हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शभेपुरा गांव के डीलर मृत्युंजय कुमार द्वारा लाभुकों को पांच किलो खाद्यान्न देने के बजाय मात्र साढ़े तीन किलोग्राम वितरण किए जाने के विरुद्ध लोगों ने हसनपुर-बिथान पथ के शभेपुरा गांव के निकट सड़क जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग डीलर की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हुए थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने जामस्थल पर पहुंचकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हो सका। इस संबंध में हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार द्वारा लगातार पांच महीनों तक प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में वितरित करने की घोषणा की गई। इसके आलोक में लगातार तीन महीनों से लाभुकों के लिए सरकार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है। मगर डीलर मृत्यंजय कुमार द्वारा 5 किलोग्राम अनाज के बदले में मात्र साढ़े तीन किलोग्राम ही वितरण किया जा रहा था। लाभुक द्वारा कम अनाज वितरण किए जाने का विरोध करने पर गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है। वहीं पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि लाभुकों की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है। मामला सत्य पाए जाने पर डीलर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी