कोविड 19 से बचाव को ले लोगों को किया गया जागरूक

समस्तीपुर। प्रखंड के नरघोघी पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 स्थित महादलित बस्ती में शनिवार को आगा खान ग्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 11:26 PM (IST)
कोविड 19 से बचाव को ले लोगों को किया गया जागरूक
कोविड 19 से बचाव को ले लोगों को किया गया जागरूक

समस्तीपुर। प्रखंड के नरघोघी पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 स्थित महादलित बस्ती में शनिवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम एवं यूनिसेफ के सहयोग से वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रसार से बचाव के लिए बैठक हुई। बैठक में मास्टर प्रशिक्षक मेराज ने लोगों को तीन बातें मुख्य रूप से बताई। उन्होंने मास्क का उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिग एवं साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को सही तरीका बताया। वहीं लोगों को कोविड-19 से कैसे बच सकते हैं, इसके लिए फिजिकल डिस्टेंसिग की रेखा खींच कर लोगों को अपने व्यवहार में लाने के लिए जागरूक किया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से घबरायें नहीं, बल्कि हिम्मत से काम लें। अगर हम सब सावधानी बरतेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य मोहन सदा के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी