जन औषधि केंद्रों का लोगों को नहीं मिल रहा फायदा, एन-95 मास्क का भी अभाव

कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जरूरतमंदों को दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। कंपनियों से उन्हें महीने भर से दवाओं की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण गरीब लोग परेशान हैं। उन्हें मजबूरन महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:29 AM (IST)
जन औषधि केंद्रों का लोगों को नहीं मिल रहा फायदा, एन-95 मास्क का भी अभाव
जन औषधि केंद्रों का लोगों को नहीं मिल रहा फायदा, एन-95 मास्क का भी अभाव

जागरण पड़ताल:::: - केंद्रों पर नहीं मिलती कोविड की दवा

समस्तीपुर । कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जरूरतमंदों को दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। कंपनियों से उन्हें महीने भर से दवाओं की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण गरीब लोग परेशान हैं। उन्हें मजबूरन महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। हालांकि केंद्र संचालक का कहना है कि हफ्ते भर में दवाओं की उपलब्धता होने की उम्मीद है। वह निजी कार्य से ऑर्डर नहीं लगा पाए थे। जल्द ही दवा उपलब्ध हो जाएगी।

गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए। जिले में कुल 11 जेनरिक दवा के केंद्र खोले गए थे। फिलहाल इनमें से मात्र दो ही संचालित हो रहे है। इसमें शहर के सोनवर्षा चौक और माहे सिघिया में ही दुकान का संचालन हो रहा है। जबकि, अन्य दवा दुकान बंद हो गए। पिछले दो महीने से जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। मरीज और उनके परिजन मेडिकल स्टोरों के चक्कर लगा रहे हैं। वहां से महंगी दवाएं खरीद रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को जन औषधि केंद्रों से दवा नहीं मिल पा रही है। वहां दवा की उपलब्धता ही नहीं है। जेनरिक स्टोर खाली हो गए हैं। सप्ताह भर में मिलने लगेगी जरूरी दवाएं

शहर के सोनवर्षा चौक स्थित जन औषधि केंद्र चलाने वाले मयंक मिश्रा ने बताया कि अब ग्राहक भी कंपोजिशन देखकर दवा खरीदने पहुंच रहे है। दवा की कुछ कमी है। ऑर्डर पूर्व में लगाया गया है। एक सप्ताह में दवा उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है। कोरोना प्रोटोकॉल में शामिल दवाओं की उपलब्धता कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एन 95 मास्क मात्र 25 रुपये में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। जन औषधि केंद्रों पर जरूरी दवाओं के दाम

अजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी - 42 रुपये में तीन गोली

आइवरमेक्टिन अल्वेंडोजल - 6 रुपये में प्रति गोली

पैरासिटामॉल 650 एमजी - 12 रुपये की 15 गोली

विटामिन सी 500 एमजी - 15 रुपये की दस गोली

मल्टीविटामिन - 25 रुपये की दस गोली

chat bot
आपका साथी