जल निकासी की समस्या को ले आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। पटोरी प्रखंड के बहादुरपुर पटोरी तथा शाहपुर उंडी पंचायत के आक्रोशित लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 12:27 AM (IST)
जल निकासी की समस्या को ले आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जल निकासी की समस्या को ले आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। पटोरी प्रखंड के बहादुरपुर पटोरी तथा शाहपुर उंडी पंचायत के आक्रोशित लोगों ने जल निकासी की समस्या को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इन दोनों पंचायतों के कुछ वार्ड में जलजमाव को शीघ्र निकालने की मांग के बाद जनप्रतिनिधियों, मुखिया, अधिकारियों के साथ वार्ता करने के पश्चात एसडीओ ने जाम नाले को चालू कर जल निकासी करने और शीघ्र नाले के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश जारी किया। एसडीओ मो. जफर आलम के इस त्वरित पहल के पश्चात आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन तत्काल स्थगित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पटोरी पंचायत के भौआ ग्राम स्थित वार्ड नंबर 1 तथा उसके समीपवर्ती शाहपुर उंडी क्षेत्र के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए लोगों ने उच्च अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया था। प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल ना होने का आरोप लगा कर लोगों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में जमा हो गए। लोगों ने जल निकासी की मांग को ले प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। एसडीओ मोहम्मद जफर आलम की पहल पर संबंधित पंचायतों के मुखिया बीडीओ तथा कुछ गण्यमान्य लोगों को एक साथ बैठा कर निर्देश दिया कि बंद पड़े नाले को शीघ्र खोलकर जल निकासी का कार्य सोमवार से शुरू किया जाए तथा नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच लिखित रूप से आम सहमति बन गई है और अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कर लोगों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रिहायशी इलाकों में नाले के निर्माण में जेसीबी का प्रयोग न कर मजदूरों से कार्य कराया जाएगा और इस कार्य को काफी तीव्र गति से पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। एएसपी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.नवकंज कुमार, शाहपुर उंडी एवं बहादुरपुर पटोरी पंचायत के मुखिया, प्रमोद राय, वीरचंद्र राय, अमन कुमार पंडित, मंदेश राय, रामचंद्र राय, मथुरा प्रसाद साह, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी