पटोरी के पहलवान संजीव कुमार मुन्ना को मिला स्टेट चैंपियनशिप का रजत पदक

पटोरी प्रखंड के शाहपुर उंडी पंचायत निवासी राम प्रकाश चौबे के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना ओपन स्टेट सीनियर रेसलिग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:24 PM (IST)
पटोरी के पहलवान संजीव कुमार मुन्ना को मिला स्टेट चैंपियनशिप का रजत पदक
पटोरी के पहलवान संजीव कुमार मुन्ना को मिला स्टेट चैंपियनशिप का रजत पदक

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड के शाहपुर उंडी पंचायत निवासी राम प्रकाश चौबे के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना ओपन स्टेट सीनियर रेसलिग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया। वह अपने वर्ग में पूरे राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न सिर्फ क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे के क्षेत्र में एक नया इतिहास भी लिख दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार रेसलिग एसोसिएशन ने उसे एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया है। सीनियर स्टेट रेसलिग चैंपियनशिप के 82 किलोग्राम वर्ग के ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए वह फाइनल में प्रवेश किया और रजत पदक प्राप्त किया। औरंगाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार रेसलिग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह ने उसे प्रमाण पत्र प्रदान किया। ज्ञात हो कि संजीव इसके पूर्व भी कई राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन होने का खिताब जीत चुका है। सीनियर प्रतियोगिता में यह इसका इस वजन वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उसके इस प्रदर्शन पर जिला केसरी उर्फ विशेश्वर ठाकुर, पहलवान राम शंकर चौधरी आदि ने बधाई दी है तथा क्षेत्र के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को पदोन्नति पर दी गई विदाई

समस्तीपुर: मंडल वाणिज्य कार्यालय में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजीव रमण की प्रोन्नति सह स्थानांतरण पर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उनके दीर्घ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि दानापुर मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद पर उनका स्थानांतरण किया गया है। मौके पर सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र, डीसीएम प्रसन्न कुमार, पीआरपी सिंह, फैजान अनवर, गणेश कुमार भगत, प्रेम शंकर दास, राजेश रंजन श्रीवास्तव, हरिकिशोर भक्ता, नंदन झा, सुशील कुमार बरियार, दिलीप कुमार, एके लाल, पंकज कुमार, प्रभात किरण, मुवालि, शांति रमण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी