वाशिग पिट की बेकार भूमि पर बना डाला पार्क

पर्यावरण दिवस पर रेलवे ने अनोखी पहल की। बेकार खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को एक पार्क खिल उठा। इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं किया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने पहले उस जगह की साफ-सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:18 AM (IST)
वाशिग पिट की बेकार भूमि पर बना डाला पार्क
वाशिग पिट की बेकार भूमि पर बना डाला पार्क

समस्तीपुर । पर्यावरण दिवस पर रेलवे ने अनोखी पहल की। बेकार खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को एक पार्क खिल उठा। इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं किया। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने पहले उस जगह की साफ-सफाई की। फिर वहां सुंदर-सुंदर पौधों को लगाकर इसकी खूबसूरती बढ़ा दी गई। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता की शपथ दिलाई। भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित बैनर एवं पोस्टर द्वारा आमजन के बीच संदेश देने का काम किया। वहीं, मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पर्यावरण एवं जैविक विविधता से संबंधित जागरूकता डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से की गई। इस पूरे कार्यक्रम में डीआरएम के अलावा एडीआरएम संत राम मीना, मो. जफर आजम, सीनियर मंडल यांत्रिक अभियंता रवीश रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आरएन झा, सीनियर सीएचआइ एनके दास समेत बहुत सारे वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया। सभी ने मास्क का प्रयोग कर रखा था।

chat bot
आपका साथी