हसनपुर में कोरोना का पहला मरीज मिलने से दहशत

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के देवधा गांव में प्रखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। 62 वर्षीय अधेड़ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
हसनपुर में कोरोना का पहला मरीज मिलने से दहशत
हसनपुर में कोरोना का पहला मरीज मिलने से दहशत

समस्तीपुर । हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के देवधा गांव में प्रखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। 62 वर्षीय अधेड़ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। वहीं कोरोना मरीज के परिजनों को होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने दिया है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि 26 जून को 62 वर्षीय अधेड़ गुवाहाटी से घर आया था। 29 जून को उनका ब्लड सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया था। 01 जुलाई को टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि लगातार छह दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कोरोना मरीज को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित न्यू बीआरसी भवन के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी