मतगणना परिणाम के बाद पराजित प्रत्याशी और समर्थकों में आक्रोश

उजियारपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम आते ही कई गांवों के प्रत्याशी और समर्थकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आक्रोशित लोग जिला एवं प्रखंड प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। अंगारघाट से पंचायत समिति सदस्य पद के पराजित उम्मीदवार सुनीता देवी ने मतगणना की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 01:16 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 01:16 AM (IST)
मतगणना परिणाम के बाद पराजित प्रत्याशी और समर्थकों में आक्रोश
मतगणना परिणाम के बाद पराजित प्रत्याशी और समर्थकों में आक्रोश

समस्तीपुर । उजियारपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम आते ही कई गांवों के प्रत्याशी और समर्थकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आक्रोशित लोग जिला एवं प्रखंड प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। अंगारघाट से पंचायत समिति सदस्य पद के पराजित उम्मीदवार सुनीता देवी ने मतगणना की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाया है। उनके अनुसार मतगणना में अधिकारियों द्वारा बहुत बड़ी गड़बड़ी की जा रही है। पुनर्मतगणना की मांग किए जाने पर कर्मियों के द्वारा वहां से भगा दिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से लेकर न्यायालय में करने की बात कही है। उधर, सातनपुर के पराजित मुखिया उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने भी मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत की है। उनके समर्थकों के द्वारा रविवार की संध्या करीब 5 घंटे तक एनएच 28 को जाम रखकर विरोध जताया गया। वहीं पतैली पूर्वी तथा पतैली पश्चिमी पंचायत के चुनाव अभिकर्ता मतगणना में गड़बड़ी के खिलाफ मतगणना केंद्र के अंदर ही रविवार को धरने पर बैठ गए, परंतु कोई सुध लेने वाला नहीं था। हरपुर रेवाड़ी के एक प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ पुनर्मतदान की मांग को लेकर एसएच 55 को जाम कर दिया। जबकि चांदचौर पश्चिम पंचायत के पराजित मुखिया के समर्थकों ने सोमवार को करीब तीन घंटे तक चांदचौर डीह चौक पर एनएच 28 को जाम कर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया। मौके पर स्थानीय पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में बीडीओ सह आरओ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शिकायत को खारिज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी