बीएसएनएल सांस्कृतिक कार्यक्रम का करेगा आयोजन

भारत संचार निगम लिमिटेड तथा दिल्ली की संस्था डाइफन इंडिया प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पिछले एक पखवारे से जिले के विभिन्न प्रखंडों में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:00 AM (IST)
बीएसएनएल सांस्कृतिक कार्यक्रम का करेगा आयोजन
बीएसएनएल सांस्कृतिक कार्यक्रम का करेगा आयोजन

समस्तीपुर । भारत संचार निगम लिमिटेड तथा दिल्ली की संस्था डाइफन इंडिया प्रा. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पिछले एक पखवारे से जिले के विभिन्न प्रखंडों में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव आगामी 30 नवम्बर तक चलेगा। संस्था के निदेशक अमित कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बताया कि कार्तिक माह को उत्सव का माह कहा जाता है। इस माह में संस्था की ओर से जिले के आधा दर्जन प्रखंडों में देवी जागरण, भागवत कथा तथा ऐतिहासिक घटनाक्रम पर आधारित नाटकों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से आमजनों को परिचित कराना है, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित हो सके। इस कार्यक्रम के तहत जिला के सरायरंजन, मोरवा, विद्यापतिनगर, पूसा, रोसड़ा, उजियारपुर प्रखंड में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सहनिदेशक नौशाद अली, सुनीता कुमारी, नरेन्द्र कुमार राजा, प्रशांत कुमार, रंधीर कुमार मिश्रा, अंकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी