विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत, विरोध में सड़क जाम

वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन विद्युत विभाग के जर्जर तार के लटके रहने से उसमें सट जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। एक बार फिर इस तरह की घटना हुई है। शुक्रवार की संध्या पुरनाही पंचायत के भूतनाथ चौक के समीप बारा गाछी से अपना खेत देखने जा रहे एक किसान के शरीर में 11 हजार का विद्युत प्रवाहित तार सटने से घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:11 AM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत, विरोध में सड़क जाम
विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत, विरोध में सड़क जाम

समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन विद्युत विभाग के जर्जर तार के लटके रहने से उसमें सट जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। एक बार फिर इस तरह की घटना हुई है। शुक्रवार की संध्या पुरनाही पंचायत के भूतनाथ चौक के समीप बारा गाछी से अपना खेत देखने जा रहे एक किसान के शरीर में 11 हजार का विद्युत प्रवाहित तार सटने से घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरनाही पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र इंद्रजीत चौधरी (26 वर्ष) के रूप मे हुई है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने भूतनाथ चौक से सटे ठेका पर खेत ले रखा था। उसमें मक्के का फसल लगा रखा था। संध्या में वह अपनी फसल को देखने जा रहा था। इस बीच ट्रांसफॉर्मर से निकले 11 हजार केवीए का तार जो लगभग 4-5 फीट पर लटका हुआ था उसके स्पर्श में आ गया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पहुंचकर बिजली कटवाते हुए शव को निकाला परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित ग्रामीण हफ्ता पूर्व से इस लटके हुए तार की सूचना विभाग को देने के बावजूद इसे ठीक नही करवाने पर काफी आक्रोशित थे। सड़क जाम करते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई कर उचित सहायता राशि दिलवाने की मांग कर रहे थे। लगभग एक घंटा सड़क जाम के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए बीडीओ अजमल परवेज से बात कर लोगों को बताया कि सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजे की राशि मृतक के परिजनों को दिया जाएगा। तत्पश्चात लोग शांत हुए व पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं मुखिया भगवती देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से 3 हजार रुपये मृतक के स्वजन को देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी