डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर शुक्रवार को अधिकारियों की टीम विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान थोक दवा दुकानों में आवश्यक दवाओं एवं सर्जिकल सामग्री समेत अन्य उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से यह निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:04 AM (IST)
डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण
डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर शुक्रवार को अधिकारियों की टीम विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान थोक दवा दुकानों में आवश्यक दवाओं एवं सर्जिकल सामग्री समेत अन्य उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से यह निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ जरूरी दवाओं की ब्लैक मार्केटिग एवं आउटऑफ मार्केट बताकर ग्राहकों से ज्यादा कीमत वसूलने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर डीएम ने अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की है। टीम के द्वारा लगातार थोक एवं खुदरा दवा दुकानों पर पहुंचकर उसकी जांच की जा रही है। शुक्रवार को शहर के कई मोहल्ले में स्थित थोक एवं खुदरा दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज ने बताया कि सभी दवा दुकानों में आवश्यक दवाइयां मौजूद पाई गई। दवा दुकानदारों से भी कहा गया कि यदि किसी दवा की आपूर्ति नहीं हो रही हो और मरीजों के लिए आवश्यक हो तो उसे बताएं। प्रशासन की ओर से इस दिशा में उचित पहल की जाएगी। दवा दुकानों की जांच से दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है। टीम के द्वारा जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर दवा दुकानों की जांच की जाएगी। खासकर आवश्यक दवा की कालाबाजारी को रोकने और जरूरी दवाइयों की कमी नही हो, इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से गठित धावा दल द्वारा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी