अब सहदेई बुजुर्ग स्टेशन तक दोहरे रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

समस्तीपुर। अब शीघ्र ही बरौनी से लेकर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक दोहरे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेंगी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से लेकर सहदेई बुजुर्ग तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:44 PM (IST)
अब सहदेई बुजुर्ग स्टेशन तक दोहरे रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन
अब सहदेई बुजुर्ग स्टेशन तक दोहरे रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

समस्तीपुर। अब शीघ्र ही बरौनी से लेकर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक दोहरे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेंगी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से लेकर सहदेई बुजुर्ग तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण करने बुधवार की दोपहर सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता पहुंचे। अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का भी आकलन किया तथा मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए। लोगों ने डीआरएम से समस्याओं से समाधान की मांग की। इन समस्याओं में शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की सफाई, प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड के विस्तारीकरण, इस रूट से गुजरने वाली अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव, रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में व्याप्त गंदगी की सफाई आदि समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया। डीआरएम ने बताया कि रेल प्रशासन को इन समस्याओं पर पहले से भी नजर है और इसका समाधान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा। इससे संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश भी दिया। ज्ञात हो कि 22 मार्च 2020 को ही बछवाड़ा से शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया था तथा इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू भी कर दिया गया था। अब 13 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया है जिसका निरीक्षण करने विशेष ट्रेन से डीआरएम पटोरी पहुंचे थे। विभिन्न समस्याओं की मांग पर डीआरएम ने संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देश भी दिया। उनके साथ इस निरीक्षण के क्रम में सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, एजी एम एपी शर्मा, एडीआरएम अरुण कुमार यादव, सीनियर डीओएम राजीव रंजन, सीनियर डीटी आरडी अमित कुमार, सीनियर डीईएन संजय कुमार एवं प्रेमदीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी