अब पीटीसी सिपाही अब करेंगे आवेदनों की जांच

समस्तीपुर। पुलिस थाने में लगातार बढ़ते लंबित मामलों की संख्या और पुलिस पदाधिकारियों के अनुसंधान में उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए अब राज्य सरकार के गृह विभाग ने थाने में तैनात पीटीसी (साक्षर दक्षता पास) सिपाही को भी जांच का जिम्मा सौंप दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:49 PM (IST)
अब पीटीसी सिपाही अब करेंगे आवेदनों की जांच
अब पीटीसी सिपाही अब करेंगे आवेदनों की जांच

समस्तीपुर। पुलिस थाने में लगातार बढ़ते लंबित मामलों की संख्या और पुलिस पदाधिकारियों के अनुसंधान में उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए अब राज्य सरकार के गृह विभाग ने थाने में तैनात पीटीसी (साक्षर दक्षता पास) सिपाही को भी जांच का जिम्मा सौंप दिया है। हालांकि इसमें आवेदनों की कैटगरी निर्धारित की गई है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी सभी थानों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है। आवेदनों की कैटगरी तय

गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश में वैसे आवेदनों की जांच का जिम्मा पीटीसी को नहीं दिया गया है जो संज्ञेय है। इसमें वैसे आवेदनों को शामिल किया गया है जिसमें प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी साथ ही वे आवेदन लोक शिकायत से संबंधित होंगे। संज्ञेय और प्राथमिकी दर्ज होने वाले मामले की जांच पूर्ववत एसआई और एएसआई ही करते रहेंगे। कांड के अनुसंधानकर्ता की कम होगी परेशानी

थाने में आए दिन इस तरह के दर्जनों मामले आते हैं। इसमें प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता नही होती है। बावजूद उस मामले की जांच को लेकर जमादार से लेकर सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी को आवेदन की जांच करनी होती है। जिससे उन पुलिस पदाधिकारी को अपने कांडों के अनुसंधान में काफी दिक्कतें आती है। इस कारण एक-एक अनुसंधानकर्ता के पास दर्जनों कांड लंबित रह जाते हैं। इससे पीड़ित को न्याय मिलने में भी समय लग जाता है। लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी आएगी

लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर गृह विभाग के निर्देश के आलोक पीटीसी सिपाही को वैसे मामले से संबंधित आवेदन को जांच के लिए आदेश दिए हैं। इसमें वैसे आवेदन शामिल हैं जिसमें प्राथमिकी की जरूरत नहीं हो। इसके अलावे जन लोक शिकायत से मिले आवेदन की जांच का भार पीटीसी सिपाही को सौंपा गया है।

- मानवजीत सिंह ढिल्लों , एसपी समस्तीपुर

chat bot
आपका साथी