हर पंचायत में होगी अब नौंवी की पढ़ाई, 177 मध्य विद्यालय को मिला हाई स्कूल का दर्जा

समस्तीपुर। जिले के हाई स्कूल विहीन पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए उत्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 12:11 AM (IST)
हर पंचायत में होगी अब नौंवी की पढ़ाई, 177 मध्य विद्यालय को मिला हाई स्कूल का दर्जा
हर पंचायत में होगी अब नौंवी की पढ़ाई, 177 मध्य विद्यालय को मिला हाई स्कूल का दर्जा

समस्तीपुर। जिले के हाई स्कूल विहीन पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए उत्क्रमित किए गए माध्यमिक विद्यालयों का सोमवार को उद्धाटन हुआ। ऐसी पंचायत जहां हाई स्कूल नहीं थी और छात्रों को दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता था, वैसी पंचायत के छात्रों के लिए सरकार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दे दी। इससे छात्रों को दसवीं तक की पढ़ाई करने में सहूलियत हो सकेगी। जिले में 177 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है, जिसका उद्घाटन अलग-अलग स्थानों पर किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उद्धाटन किया। इसके बाद स्थानीय स्तर पर उद्धाटन किया जा सका। अपग्रेडेड स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन का काम शुरु हो जाएगा। सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क, रात्रि प्रहरी सहित सभी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। छात्रों को पढ़ाई में होगी सहूलियत

शिक्षा विभाग के डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) शिवनाथ रजक ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों का उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद शिलापट्ट पर लगे लाल कपड़े को हटा कर उद्धाटन किया गया। स्कूल में पहुंचने वाले लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया था। हाई स्कूल के बढ़ने से छात्रों का काफी सहूलियत होगी। हाई स्कूल नहीं होने से आठवीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को दूसरी पंचायत या फिर पास के शहर में जाकर मैट्रिक तक पढ़ाई करनी पड़ती थी। इससे छात्रों को अतिरिक्ति खर्च पड़ते थे। उन्हें घर से दूर रहना पड़ता था। छात्राएं तो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थी। शिक्षा से दूर होती है गरीबी

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर चौथ में नवम वर्ग की पढ़ाई का सोमवार को उद्धाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया चंदन कुमार ने उद्धाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अब गांव के बच्चों को वर्ग नवमीं में दाखिला लेने के लिए अलग जगह नहीं जाना पड़ेगा और खासकर बच्चियों के लिए नवमीं में दाखिला आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके जरिए गरीबी, अशिक्षा, पिछड़ापन एवं दकियानूसी विचारों के खिलाफ जंग छेड़ी जा सकती है। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक हैदर इमाम गजाली ने की। मौके पर सरफराज आलम,शिक्षक डॉक्टर अब्दुल कादिर, काजिम रजा अंसारी,मोहम्मद महफूज आलम, सदानंद साह, मुस्तफीज आलम, सुबोध कुमार, नुसरत नाज, लक्ष्मी कुमारी, नगमा परवीन, प्रियंका कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी