पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना

पंचायत चुनाव को लेकर अब पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होगी। पांचवें चरण में होने वाले जिले के रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के अगले ही दिन गुरुवार यानी 30 सितंबर से नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:38 AM (IST)
पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना
पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना

समस्तीपुर । पंचायत चुनाव को लेकर अब पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होगी। पांचवें चरण में होने वाले जिले के रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के अगले ही दिन गुरुवार यानी 30 सितंबर से नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। 6 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जबकि 9 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 11 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 11 अक्टूबर को ही नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्नों का वितरण कर दिया जाएगा। जबकि 24 अक्टूबर को यहां मतदान कराए जाएंगे। मतदान के बाद 26 एवं 27 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। वैसे इन दोनों प्रखंड में नाजिर रसीद काटी जा रही है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से संभावित प्रत्याशियों की काफी भीड़ उमड़ रही है। नामांकन को लेकर प्रशासन ने कर रखी है तैयारी

पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले नामांकन को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर रखी गई है। रोसड़ा और हसनपुर के बीडीओ की देखरेख में तैयारी की जा रही है। रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं डीएसपी शहरियार अख्तर के द्वारा तैयारी को लेकर लगातार मानीटरिग भी की जा रही है। जिला परिषद सदस्य के लिए रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में होगा नामांकन

रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के पांच पद हैं। इसमें हसनपुर में तीन और रोसड़ा में दो पद है। इन पदों के लिए नामांकन का कार्य रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में होगा। अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उम्मीदवार अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल करेंगे। इसको लेकर रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में भी तैयारी की जा रही है। उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की भी तैनाती रहेगी। रोसड़ा में 15 और हसनपुर मे 20 मुखिया का होगा चुनाव

रोसड़ा प्रखंड में कुल 15 पंचायत हैं। यहां मुखिया और सरपंच के 15-15 पदों पर चुनाव होना है। जबकि पंचायत समिति सदस्य के 20 पद है। इसके अलावा 196 वार्ड सदस्य और इतने ही पंचों का भी चुनाव कराया जाएगा। इसी तरह हसनपुर प्रखंड में कुल 20 पंचायत हैं। यहां मुखिया और सरपंच के 20-20 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। जबकि पंचायत समिति के 28 पद निर्धारित हैं। इसके अलावा वार्ड सदस्य और पंच के 280-280 पदों पर भी चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी